Ticker

6/recent/ticker-posts

COLLECTOR OFFICE DANTEWADA VACANCY 2024 : कलेक्टर ऑफिस दंतेवाड़ा में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी

COLLECTOR OFFICE DANTEWADA VACANCY 2024 : कलेक्टर ऑफिस दंतेवाड़ा में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी

अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 एवं नियमों के प्रभावी एवं सुचारु क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर तथा चिन्हित अनुभाग स्तर पर वन अधिकार प्रकोष्ठ में क्रमशः जिला परियोजना समन्वयक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता की नियुक्ति किया जाना है। यह पद अशासकीय एवं पूर्णतः अस्थायी होंगे। निर्धारित एवं नियत की गई अवधि के अन्तर्गत सिमित होंगे। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-


COLLECTOR OFFICE DANTEWADA VACANCY 2024 : कलेक्टर ऑफिस दंतेवाड़ा में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर, 
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग०)

(आदिवासी विकास शाखा)

Phone No. 07856-252441, 
Fax No.07856-252441 
Email ID: actd.dantewada@nic.in

रिक्त पदों के नाम 

जिला परियोजना समन्वयक

क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)

क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 



आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 24.07.2024 तक


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 

आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित संयुक्त जिला कार्यालय में स्थित कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास दन्तेवाड़ा में कर दिनांक 24.07.2024 तक जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी जिले की वेबसाईट www.dantewada.gov.in से लिया जा सकता है।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00







-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments