KRISHI VIBHAG BHATAPARA RECRUITMENT 2024 : कृषि विभाग भाटापारा में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वेकेसी
दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, भाटापारा में संचालित बी.एस.सी. (कृषि) पाठयक्रम में अध्यापन कार्य हेतु निम्न विषया में अतिथि शिक्षक की आवश्यकता है:-
भाटापारा में रिक्त पदों में भर्ती कर रहे विभाग का नाम
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय दाऊ कल्याण सिंह
कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र
भाटापारा 493 118 (छ.ग.)
E-mail: dkscars@rediffmail.com
कृषि विभाग भाटापारा में रिक्त पदों के नाम
अतिथि शिक्षक
कृषि अर्थशास्त्र
कृषि विभाग भाटापारा में रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
कृषि विभाग भाटापारा में भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा जॉब
कृषि विभाग भाटापारा में भर्ती के लिए निकली वेकेंसी में योग्यता
1. कृषि संकाय के प्रासंगिक विषय में कम से कम 55% अंकों (या समकक्ष ग्रेड 6.50 10.00 स्केल) के साथ मास्टर डिग्री और अच्छे अकादमिक रिकॉर्ड।
2. मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए, नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) अनिवार्य रहेगी, साथ ही सहायक प्रोफेसर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एनएएएस (राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली) द्वारा मान्यता प्राप्त संदर्भित पत्रिका में एक प्रकाशन भी अनिवार्य रहेगा। जिन उम्मीदवारों के पास पीएचडी डिग्री है, उनके लिए नेट की अनिवार्यता समाप्त की जा सकती है, बशर्ते कि यह यूजीसी विनियमन 2009 द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम कार्य के साथ किया गया हो और उम्मीदवार के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक कम से कम दो पूर्ण लंबाई वाले प्रकाशन हों, जिनकी एनएएएस रेटिंग 4 से कम न हो। जिन उम्मीदवारों के पास बिना पाठ्यक्रम कार्य के पीएचडी डिग्री है, वे नेट छूट के लिए अर्ह नहीं होंगे।
कृषि विभाग भाटापारा मेंभर्ती हेतु पदवार वेतनमान
* अतिथि शिक्षकों पीएच.डी. एवं नेट उत्तीर्ण हेतु मानदेय 1800/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 40,000/- रू. प्रतिमाह) दिया जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया जाता है।
* ऐसे अतिथि शिक्षक जो पीएच.डी. उत्तीर्ण है परन्तु नेट परीक्षा उत्तीर्ण नहीं है उन्हें मानदेय 1,800/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 40,000/- रू. प्रतिमाह) दिया जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।
* ऐसे अतिथि शिक्षक जो नेट परीक्षा उत्तीर्ण है किन्तु पीएच.डी. उत्तीर्ण नहीं है उन्हें मानदेय 1,500/- रू. प्रति कार्य दिवस (अधिकतम 36,000/- रू. प्रतिमाह) दिया जाने हेतु अनुमोदन प्रदान किया गया है।
कृषि विभाग भाटापारा मेंरिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्र सीमा
अंशकालीन शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार 5 वर्ष की छूट दी जावेगी किन्तु इसी प्रकार की छूट मिलाकर अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नही होगी। छत्तीगढ़ शासन द्वारा आयु की अधिकतम सीमा में यदि वृद्धि अथवा संशोधन किया जाता है तो वे प्रावधान अतिथि शिक्षको के लिए लागू होगें ।
कृषि विभाग भाटापारा मेंरिक्त पदों की भर्ती में आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 05.07.2024 तक आवेदन करें
कृषि विभाग भाटापारा मेंरिक्त पदों की भर्ती में आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा एवं समस्त दस्तावेज dkscars@rediffmail.com पर दिनांक 05.07.2024 तक प्रेषित करें ।
कृषि विभाग भाटापारा मेंरिक्त पदों की भर्ती में आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments