Ticker

6/recent/ticker-posts

BEMETARA OFFICIAL JOBS 2024 : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भृत्य, सहायक ग्रेड एक, दो, वाहन चालक एवं अन्य पदों की वेकेंसी

BEMETARA OFFICIAL JOBS 2024 : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भृत्य, सहायक ग्रेड एक, दो, वाहन चालक एवं अन्य पदों की वेकेंसी

संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना

इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा, में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा, ग्राम झाल, पो०- झाल, जिला बेमेतरा (छ.ग.) 491335 को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से दिनांक-18/07/2024 सांयकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से भर्ती सूचना में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रो पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा विलम्ब से प्राप्त आवेदन पत्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेगें।


BEMETARA OFFICIAL JOBS 2024 : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भृत्य, सहायक ग्रेड एक, दो, वाहन चालक एवं अन्य पदों की वेकेंसी


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में संविदा वेकेंसी निकालने वाले विभाग का नाम

कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा KRISHI VIGYAN KENDRA, BEMETARA 
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय INDIRA GANDHI KRISHI VISHWAVIDYALAYA 
Vill.- Jhal, Nawagarh Road, 
Dist- Bemetara, C.G., 491335

www.kvkbemetaraigkv.org

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रिक्त पदों के नाम 

प्रक्षेत्र प्रबंधक

सहायक ग्रेड-I

सहायक ग्रेड-II

वाहन चालक

भृत्य एवं समकक्ष


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  7 पद 



छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भर्ती के लिए योग्यता 

प्रक्षेत्र प्रबंधक 
2.75/4.00 OPGA अथवा 6.50/10.00 OPGA के साथ शस्य विज्ञान / मृदा विज्ञान/अनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विषय से कृषि स्नातकोत्तर की उपाधि

सहायक ग्रेड-I



उच्च/समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होने 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, को प्राथमिकता आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी के न मिलने की स्थिति में)- स्नातक 

2. किडाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र।

3. कम्प्यूटर में कौशल परीक्षा ली जाएगी।

सहायक ग्रेड-II

समकक्ष पद से सेवानिवृत्त जिन्होने 70 वर्ष की आयु पूर्ण न की हो, को प्राथमिकता आवश्यक न्यूनतम अर्हता (सेवानिवृत्त कर्मचारी के न मिलने की स्थिति में)-
1.  स्नातक 
2.  डाटा एन्ट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में एक वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र। 
3. कम्प्यूटर मे कौशल परीक्षा ली जाएगी।

वाहन चालक


आठवीं कक्षा उत्तीर्ण

हल्के वाहन परिचालक का जीवित लाइसेंस । 
(वाहन परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जाएगी)

भृत्य एवं समकक्ष 
पांचवी पास 


छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कृषि विभाग भर्ती में उम्र सीमा 

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि-18/07/2024 को अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। जन्म तिथि के प्रमाणीकरण हेतु प्रमाण पत्र संलग्न करें ।



छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में कृषि विभाग भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन की अंतिम तिथि: 18/07/2024



छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा, ग्राम झाल, पो०- झाल, जिला बेमेतरा (छ.ग.) 491335 के पते पर भेजें 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यथियों को रू. 300/- एवं अ.जा./अ.ज.जा. के अभ्यर्थियों को रू. 200/- का डिमांड ड्राफ्ट Senior Scientist and Head KVK Bemetara के नाम से आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।


नियम एवं शर्तें 

आवेदन जिसमें पदो के लिए आवश्यक शैक्षणिक व अन्य अर्हताऐं आयु चयन की जानकारी सूचना पटल व विश्वविद्यालय की वेबसाईट www.igkv.ac.in पर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा की वेबसाइट www.kvkbemetaraigkv.org पर देखी जा सकती है।






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments