Ticker

6/recent/ticker-posts

KHEL VIBHAG PLAYER SELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ खेल विभाग में खिलाडियों के चयन हेतु करें आवेदन

KHEL VIBHAG PLAYER SELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ खेल विभाग में खिलाडियों के चयन हेतु करें आवेदन

रायपुर जिले में एन.एम.डी.सी. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में खिलाड़ियों के नवीन प्रवेश हेतु खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 जून 2024 तक (2 दिवस) समय प्रातः 07.00 बजे से किया जा रहा है. इस चयन ट्रायल में राज्य के बालक/बालिका तीरंदाजी खिलाड़ी एवं अन्य राज्यों के 13-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित हो सकते है. जिसमें प्रथम दिवस खिलाड़ियों का पंजीयन, दस्तावेज परीक्षण, चिकित्सकीय परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर में तथा द्वितीय दिवस खेल कौशल परीक्षण तीरंदाजी एरिना साईंस कॉलेज मैदान, रायपुर में किया जावेगा. चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा. खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी. आवसीय तीरंदाजी खेल अकादमी, रायपुर हेतु बालक/बालिका- कुल 30 सीट निर्धारित की गई है


KHEL VIBHAG PLAYER SELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ खेल विभाग में खिलाडियों के चयन हेतु करें आवेदन


विभाग का नाम

संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण, छत्तीसगढ़ सरदार वल्लभ भाई पटेल, 
अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम, जी.ई. रोड, रायपुर

दूरभाष नं.- 0771 
Email-dir-sportsyw.cg@gov.in 
Web-www.sportsyw.cg.gov.in

रिक्त पदों के नाम 

खिलाड़ी

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  30 सीट 


उम्र सीमा 

13-17 वर्ष 



आवेदन की अंतिम तिथि 

 25 एवं 26 जून 2024 तक


आवेदन कैसे करें

राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 जून 2024 तक (2 दिवस) समय प्रातः 07.00 बजे से किया जा रहा है. 

आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी, का चयन परीक्षण निर्धारित तिथि और स्थल पर किया जावेगा. चयन ट्रायल में सम्मिलित होने हेतु खिलाड़ी खेल एवं युवा कल्याण के जिला कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं.

(संचालक महो. द्वारा अनुमोदित) (डॉ. विष्णु कुमार श्रीवास्तव) विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी छ.ग. खेल विकास प्राधिकरण रायपुर, छत्तीसगढ़

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments