KHEL VIBHAG PLAYER SELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ खेल विभाग में खिलाडियों के चयन हेतु करें आवेदन
रायपुर जिले में एन.एम.डी.सी. लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से संचालित विभागीय आवासीय तीरंदाजी खेल अकादमी में खिलाड़ियों के नवीन प्रवेश हेतु खेल अकादमी संचालन नियम 2014 के अनुसार राज्य स्तरीय चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 25 एवं 26 जून 2024 तक (2 दिवस) समय प्रातः 07.00 बजे से किया जा रहा है. इस चयन ट्रायल में राज्य के बालक/बालिका तीरंदाजी खिलाड़ी एवं अन्य राज्यों के 13-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी सम्मिलित हो सकते है. जिसमें प्रथम दिवस खिलाड़ियों का पंजीयन, दस्तावेज परीक्षण, चिकित्सकीय परीक्षण एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा, रायपुर में तथा द्वितीय दिवस खेल कौशल परीक्षण तीरंदाजी एरिना साईंस कॉलेज मैदान, रायपुर में किया जावेगा. चयन ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति के द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया जावेगा. खेल अकादमी संचालन नियम 2014 अंतर्गत अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी. आवसीय तीरंदाजी खेल अकादमी, रायपुर हेतु बालक/बालिका- कुल 30 सीट निर्धारित की गई है
0 Comments