छत्तीसगढ़ में नवीन अशासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने तथा नवीन विषय/संकाय/पाठ्यक्रम/सीट वृद्धि प्रारंभ करने हेतु आवेदन
सत्र 2025-26 से नवीन अशासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने तथा पूर्व संचालित संस्थाओं द्वारा नवीन विषय/संकाय/पाठ्यक्रम/सीट वृद्धि प्रारंभ करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने बाबत्
विभाग का नाम
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय ब्लॉक-सी,
द्वितीय/तृतीय तल, इन्द्रावती भवन,
नवा रायपुर अटल नगर,
जिला-रायपुर (छ.ग.)
आवेदन का विषय
नवीन अशासकीय महाविद्यालय प्रारंभ करने तथा पूर्व संचालित संस्थाओं द्वारा नवीन विषय/संकाय/पाठ्यक्रम/सीट वृद्धि प्रारंभ करने हेतु आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि
अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
छ.ग. रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 के प्रावधानों के अंतर्गत पंजीकृत समितियां यदि वर्ष 2025-26 से उच्चतर शिक्षा प्रदान करने के लिए नई संस्था (नवीन अशासकीय महाविद्यालय) प्रारंभ करना चाहते हैं या उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्व संचालित संस्थाएं नया विषय संकाय, नया पाठ्यक्रम, सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर डिग्री प्रारंभ करने या उच्चतर कक्षाएं प्रारंभ करने के इच्छुक हैं, ऐसी संस्थाएं दिनांक 01.07.2024 से 31.07.2024 के मध्य निर्मित बैंक चालान राशि 5000/- रु. (चालान जमा करने लिए मुख्य शीर्ष 0202-शिक्षा खेल कला और संस्कृति, 01- सामान्य शिक्षा, 203- विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा, ट्यूशन और अन्य शुल्क, 800- अन्य प्राप्तियां) की मूल प्रति सहित अथवा दिनांक 01.07.2024 से 31.07.2024 के मध्य किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से आयुक्त, उच्च शिक्षा के नाम पर निर्मित बैंक ड्राफ्ट राशि 5000/- जो रायपुर में देय हो, के साथ अपना आवेदन पत्र निर्धारित शुल्क में कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, ब्लॉक-3, द्वितीय/तृतीय तल, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर, जिला- रायपुर में दिनांक 31.07.2024 के सायं 05.30 बजे तक जमा कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
वीन महाविद्यालय प्रारंभ करने तथा नवीन कक्षा/संकाय/अतिरिक्त विषय/सीट वृद्धि निर्धारित आवेदन प्रारूप विभाग के वेबसाइट हेतु www.highereducation.cg.gov.in के Notice Board अंतर्गत Advertisement में जाकर प्राप्त की जा सकती है. अपूर्ण आवेदन एवं अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त आवेदन को मान्य नहीं किया जावेगा.
-----------------------------------
0 Comments