Ticker

6/recent/ticker-posts

KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALI TEACHER VACANCY 2024 | केंद्रीय विद्यालय सराईपाली में शिक्षकों की भर्ती

KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALI TEACHER VACANCY 2024 | केंद्रीय विद्यालय सराईपाली में शिक्षकों की भर्ती

अंशकालीन / संविदा शिक्षकों की चल-साक्षात्कार हेतु सूचना

Notice for Walk in Interview for Part time Contractual Basis Session 2024-25

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली में सत्र 2024-25 के लिए अंशकालीन / संविदा शिक्षकों का पैनल तैयार करने हेतु चल-साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 24.06.2024 (सोमवार) को किया जाना है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अपने मौलिक प्रमाण पत्रों (मार्कशीट एवं सर्टिफिकेट एवं उसकी एक सेट छायाप्रति, पहचान पत्र) के साथ साक्षात्कार के समय से एक घंटे पूर्व रिपोर्ट करेंगे। साक्षात्कार समय बीत जाने के पश्चात् अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए प्रपत्र को भरकर उनके अनुरूप शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार पूर्व प्रपत्र सत्यापन हेतु उपस्थित होना है। योग्य और दिए हुए प्रपत्रों के अभाव में साक्षात्कार के लिए उम्मीदवार अपूर्ण मानी जायेगी ।

साक्षात्कार सम्बंधित सभी सूचनाएं केवल विद्यालय वेबसाइट के जरिये दिये जायेंगे । अतः उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि वे विद्यालय वेबसाइट के सम्पर्क में रहे। चयन के पश्चात् चयनित अभ्यर्थियों को सुचना उनके इ-मेल और विद्यालय वेबसाइट के द्वारा मिलेगी। अतः आवेदन फॉर्म में उमीदवार अपना एक्टिव ई-मेल व मोबाइल नंबर भरे ।


KENDRIYA VIDYALAY SARAIPALAI TEACHER VACANCY 2024 | केंद्रीय विद्यालय सराईपाली में शिक्षकों की भर्ती



विभाग का नाम

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली
Website-https://saraipalli.kvs.ac.in/

रिक्त पदों के नाम 

पीजीटी 
टीजीटी 

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा भर्ती 


योग्यता 

पीजीटी
(बी) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
(ए) संबंधित विषय में एनसीईआरटी के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय का दो वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम।

अंग्रेजी
या
निम्नलिखित विषयों में कम से कम 50% अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री।

(अंग्रेजी)

(सी) हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में दक्षता।

नोट: जिन उम्मीदवारों के पास बी.एड या समकक्ष डिग्री नहीं है, वे साक्षात्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं, हालांकि यदि कोई योग्य उम्मीदवार बी.एड डिग्री के साथ पद के लिए योग्य नहीं पाया जाता है, तो उनका मनोरंजन किया जाएगा।

(डी) वांछनीय योग्यता: कंप्यूटर एप्लीकेशन का ज्ञान

1. न्यूनतम 50% अंकों के साथ संबंधित विषय में स्नातक डिग्री और बी.एड. (बी.एड.) या समकक्ष

2. CTET पेपर - I॥ परीक्षा अनिवार्य।



(TGT)

विज्ञान (sc IENCE)

a) NCERT के क्षेत्रीय शिक्षा महाविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 50% अंकों के साथ चार साल का एकीकृत डिग्री कोर्स।

वेतनमान 

पीजीटी
27500/-

टीजीटी
26250/-


आवेदन की अंतिम तिथि 

24.06.2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
साक्षात्कार की तिथि: 24.06.2024 (सुबह 10:00 बजे से )

साक्षात्कार स्थलः-

केंद्रीय विद्यालय सरायपाली (शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालयपरिसर नजदीक तहसील कार्यालय, सरायपाली जिला महासमुंद 493558 फोन.न.07725- 227715)

साक्षात्कार प्रक्रिया :- मौखिक इंटरव्यू एवं डेमो क्लास (यदि किसी पद के लिए प्रत्याशियों की संख्या 20 से अधिक होगी, तो लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित उम्मीदवारों का साक्षत्कार होगा)

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments