Ticker

6/recent/ticker-posts

DISTRICT AND SESSION COURT BALODABAZAR VACANCY 2024 : जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में वेकेंसी

DISTRICT AND SESSION COURT BALODABAZAR VACANCY 2024 : जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08/07/2024 संध्या 05:00 बजे तक

माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर का ज्ञापन क्रमांक 4650/III-18- 27/2023/D.E. बिलासपुर दिनांक 15/03/2024 के आदेशानुसार तथा छत्तीसगढ जिला न्यायपालिका स्थापना (भर्ती एवं सेवा शर्तें) रायपुर, दिनांक 06 अक्टूबर 2023 कर्मचारी नियम के आलोक में कार्यालयः- प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार भाटापारा (छ.ग.) की स्थापना में भर्ती सूचना क्र.3/दो-12-17/2013 बलौदाबाजार दिनांक 11/07/2023 के तारतम्य में स्टेनोग्राफर (हिन्दी) तथा सहायक ग्रेड-03 संवर्ग के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति किये जाने हेतु परिमार्जित भर्ती सूचना जारी किया जा रहा है। अतः भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :-


DISTRICT AND SESSION COURT BALODABAZAR VACANCY 2024 : जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार में वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालयः-प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार,


रिक्त पदों के नाम 

स्टेनोग्राफर (हिन्दी)

सहायक ग्रेड-3

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  10 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

नियमित भर्ती 


योग्यता 

भर्ती की पात्रता एवं शर्तें :-

(1) स्टेनोग्राफर (हिन्दी) पद के लिए-

(अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स लेवल-7 (रूपये 28700-91300)

(ब) शैक्षणिक योग्यता :-

(1) स्नातक उत्तीर्ण ।

(2) मुद्रलेखन बोर्ड से हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण।

(3) कम्प्यूटर में हिन्दी मुद्रलेखन का ज्ञान होना चाहिए।

(4) कम्प्यूटर एप्लीकेशन के उपयोग की जानकारी होना चाहिए ।

(5) स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए ।

(3) सहायक ग्रेड-03 पद [साक्ष्य लेखक / आदेशिका लेखक / निष्पादन लिपिक/प्रतिलिपिकार/सहायक अभिलेखापाल/सहायक सांख्यिकी लेखक / कार्यालय टायपिस्ट / प्रेषक/कार्यालय मोहर्रिर / टायपिस्ट/सेल अमीन (बैलिफ)] के लिए -

(अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (रूपये 19500-62000)

 स्नातक
कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स तथा;

(3) कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान ।

(4) स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए ।

वेतनमान 

नियमित वेतनमान नियम के अनुसार 


उम्र सीमा 

45 वर्ष तक के उम्र वाले आवेदन करें 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 08/07/2024 तक आवेदन करें 
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08/07/2024 संध्या 05:00 बजे तक

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
ऐसे अभ्यर्थी जो उपरोक्त पदों पर पूर्व में भर्ती सूचना क्रमांक 3/दो-12-17/2013, बलौदाबाजार दिनांक 11/07/2023 के अनुसार आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

आवेदन पत्र भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जावे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिस पर वह आवेदित पद जिसके लिए आवेदन किया गया हो स्पष्ट रूप से उल्लेखित करते हुए प्रस्तुत करें। आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय: प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ.ग.) के कार्यालय में रखे बॉक्स पर निर्धारित अवधि तक डाल सकते हैं, जो कि दिनांक 08/07/2024 को समय संध्या 5.00 बजे तक प्राप्त हो गये हों। 

इसके अलावा डाक / रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट/कुरियर / ई-मेल (या अन्य किसी भी माध्यम) से प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08/07/2024 की संध्या 5.00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जावेगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन निर्धारित बॉक्स में निर्धारित तिथि के पूर्व डाले ।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को 100 (एक सौ) शब्द प्रति मिनट की गति से 5 (पांच) मिनट का करीब 500 (पांच सौ) शब्द का हिन्दी श्रुत लेखन (डिक्टेशन) दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 50 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। प्रत्येक अशुद्धि के लिए 1 (एक) अंक काटा जायेगा । (कौशल परीक्षा 500 अंको की होगी।)





-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments