Ticker

6/recent/ticker-posts

BALODABAZAR VACANCY 2024 : बलौदाबाजार में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

BALODABAZAR VACANCY 2024 : बलौदाबाजार में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 08/07/2024 है जिसके पहले आवेदन करना है 
माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर का ज्ञापन क्रमांक 4650/III-18-27/2023/D.E. बिलासपुर दिनांक 15/03/2024 के आदेशानुसार तथा छत्तीसगढ जिला न्यायपालिका स्थापना (भर्ती एवं सेवा शर्तें) रायपुर, दिनांक 06 अक्टूबर 2023 कर्मचारी नियम के आलोक में कार्यालय न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) की स्थापना में पूर्व में प्रकाशित भर्ती सूचना क्रं. 04/दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 12.07.2023, भर्ती सूचना क्रं. 09/दो-10-1/2019 बलौदाबाजार दिनांक 14.07.2023 तथा भर्ती सूचना क्रं. 07/दो-10-1/2019 बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ के अनुसार दिनांक 14.07.2023, के तारतम्य में साक्ष्य लेखक (1 पद), भृत्य (1 पद) तथा इसी रेगुलर भर्ती के साथ आकस्मिकता निधि (4 पद) के संवर्ग में रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति किये जाने हेतु परिमार्जित भर्ती सूचना जारी किया जा रहा है। अतः भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है:-


BALODABAZAR VACANCY 2024 : बलौदाबाजार में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालयः- न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बलौदाबाजार
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम 

साक्ष्य लेखक

भृत्य

माली

स्वीपर

चौकीदार 

वॉटरमेन 

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  6 पद 



भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

आकस्मिक निधि से भर्ती 

उम्र सीमा 

45 वर्ष के उम्र वाले आवेदन करें 


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 08/07/2024 के पहले आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 

छत्तीसगढ़ के कोई भी आवेदक अपना आवेदन पत्र कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार (छ.ग.) के कार्यालय में रखे बॉक्स में निर्धारित अवधि दिनांक 08/07/2024 को समय संध्या 5.00 बजे तक कार्यालयीन समय तक डाल सकते हैं। 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments