CG WDC NEW VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 49 पदों में भर्ती के लिए नई वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के 15 जिलों के किशोर न्याय विभाग के प्रावधानों के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियों में वेकेंसी की पूर्ती हेतु विभिन्न पदों जैसे अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर समिति का गठन / पुर्नगठन किया जाना है। इस हेतु निर्धारित अर्हताओं/अनर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों से दिनांक 15/07/2024 तक आवेदन आमंत्रित हैं।


CG WDC NEW VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में 49 पदों में भर्ती के लिए नई वेकेंसी



विभाग का नाम

राज्य बाल संरक्षण समिति, छत्तीसगढ़ संचालनालय 
महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ इन्द्रावती भवन, 
ब्लॉक 01, तृतीय तल, अटल नगर, रायपुर (छ०ग०) 
दूरभाष क्रमांक 0771-2234192, 2234188 (Fax) 
email: dirwcd@nic.in


छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में  रिक्त पदों के नाम 

अध्यक्ष
सदस्य 
सामाजिक कार्यकर्त्ता 

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में  रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  49 


छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती के लिए उम्र सीमा 

65 वर्ष तक वाले आवेदन करें 


छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदक का आवेदन दिनांक 15/07/2024 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे। 


छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती में आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन प्रेषित करने का पता संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) पिन कोड - 492002 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से होने पर ही मान्य की जायेगी।

आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावे। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं स्व प्रमाणित / सत्यापित अंकसूची संलग्न होना चाहिए ।

अनुभव के संबंध में अभ्यर्थी को नियोक्ता / प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा।

शासकीय/अर्द्धशासकीय अथवा निजी संस्थाओं में कार्यरत नियमित कर्मचारी आवेदन हेतु अपात्र होंगे परन्तु ऐसे शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता अथवा सामाजिक कार्यकर्ता आवेदन कर सकते हैं, जो बैठकों के लिए पर्याप्त समय दे सकते हों।

बोर्ड / समिति के रिक्त पद पर संबंधित जिले के स्थानीय निवासी को चयन में प्राथमिकता दी जावेगी।

निर्धारित संख्या के अतिरिक्त प्रत्येक जिले के लिए प्रतीक्षा सूची का पैनल बनाया जायेगा।

अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीद्वारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी एवं ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जावेंगे।

चयन संबंधी समस्त जानकारी समय समय पर विभागीय वेबसाईट पर अपलोड की जायेगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अद्यतन जानकारी के लिए www.cgstate.gov.in अथवा www.cgwed.gov.in का अवलोकन करते रहें। उपरोक्त भर्ती सूचना में कोई लिपिकीय त्रुटि की स्थिति में सुधार संभव होगा।








-----------------------------------