Ticker

6/recent/ticker-posts

CG PHE DEPARTMENT VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 55 पदों की वेकेंसी

CG PHE DEPARTMENT VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 55 पदों की वेकेंसी

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अप्रेन्टिश एक्ट 1961 (संशोधित 1973 एवं 1986) अंतर्गत प्रशिक्षण वर्ष 2024-25 हेतु प्रशिक्षुओं के चयन बाबत् विभर्ती सूचना।

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में अप्रेन्टिश एक्ट 1961 (यथा संशोधित) के तहत् इच्छुक प्रशिक्षुओं को 01 वर्षीय प्रशिक्षण दिया जाता है। इस हेतु अभ्यार्थियों के चयन हेतु भर्ती सूचना के प्रारूप की प्रति भेजी जा रही है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में शिक्षु प्रशिक्षण मण्डल, मुम्बई के निर्देशानुसार अप्रेंटिश एक्ट 1961 (यथा संशोधित) अंतर्गत ग्यारहवी बैच हेतु सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मार्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट के लिये डिग्री/डिप्लोमाधारी 55 प्रशिक्षुओं के चयन हेतु आवेदको से 01 वर्षीय प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। ऑनलाईन आवेदन पत्र हेतु दिनांक 25.06.2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 15.07.2024 (रात्रि 11:59 तक) की समयावधि में भरे जा सकेगें। इच्छुक आवेदकों का https://nats.education.gov.in (nats 2.0) वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है। भर्ती सूचना, आवेदन पत्र एवं नियम शर्ते का विस्तृत विवरण वेबसाइट https://phed.cg.gov.in में 2/3 सकता हैं।

इस चयन की प्रक्रिया में आरक्षण की स्थिति माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी।


CG PHE DEPARTMENT VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में 55 पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन्द्रावती भवन, 
ब्लाक 4, तृतीय तल, नवा रायपुर, अटल नगर, छत्तीसगढ़

Tel:0771-2221371 2221656,
E-mail: cg_encphedcg@nic-in


छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में रिक्त पदों के नाम 

सिविल इंजीनियरिंग 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 
मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट 

छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  55 पद 



छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

अप्रेंटिस भर्ती 


छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में भर्ती के लिए योग्यता 

इंजीनियरिंग सम्बंधित ट्रेड में


छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में भर्ती वाले पदों हेतु वेतनमान 

4 से 8 हजार प्रतिमाह भुगतान 


छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन की अंतिम तिथि 15.07.2024 (रात्रि 11:59 बजे तक)


छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग मेंनिकली वेकेंसी में आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 25.06.2024 (दोपहर 12:00 बजे) से 15.7.2024 (रात्रि 11:59 तक) की समयावधि में ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने वाले प्रत्येक आवेदक को भारत शासन की वेबसाईट https://nats.education.gov.in (nats 2.0) पर इन्रोल करना आवश्यक होगा बिना इन्रोलमेंट के आवेदन नही किया जा सकेगा।

आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भर्ती के लिए नियम एवं शर्तें 

न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करने की तिथि से ज्वांइन करने तक 03 वर्ष से अधिक अंतराल होने की स्थिति में आवेदन पत्र मान्य नहीं किया जावेगा।

शिक्षु प्रशिक्षण मंडल मुम्बई के पत्र कमांक 13294 दिनांक 08.10.2001 अप्रेंटिश एक्ट 1961 के अनुसार प्रशिक्षण उपरांत विभाग नियुक्ति देने हेतु बाध्य नहीं रहेगा तथा इस हेतु कोई दावा मान्य नहीं होगा।

छात्रवृत्ति के अतिरिक्त कोई अन्य लाभ प्रशिक्षुओं को देय नहीं होगा।

प्रशिक्षण अवधि में प्रशिक्षुता अधिनियम के अनुसार 12 आकस्मिक अवकाश, 15 मेडिकल अवकाश ही प्रदान किये जायेंगे, इनके अतिरिक्त समस्त शासकीय अवकाश भी मान्य रहेंगे। इसके अतिरिक्त अवकाश होने पर प्रशिक्षण निरस्त किया जा सकेगा। प्रशिक्षण अवधि में बिना कारण त्याग पत्र दिया जाना मान्य नहीं होगा, त्याग पत्र के मान्य कारण (1) गंभीर बीमारी (ii) उच्च शिक्षा हेतु प्रवेश

किसी विभाग में नियुक्ति होने पर निर्धारित है। बिना कारण प्रशिक्षण छोड़ने की स्थिति में प्रशिक्षु को 03 माह की छात्रवृत्ति की राशि वापस करनी होगी।

सफलता पूर्वक लगातार 01 वर्ष तक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर अप्रेंटिसशिप के क्षेत्रीय निर्देशक मुम्बई द्वारा स्थाई प्रमाण पत्र प्रदाय किया जायेगा एवं अस्थाई प्रमाण पत्र संबंधित प्रशिक्षण कार्यालय से लिया जा सकेगा।

ऐसे आवेदक जो पूर्व में अप्रेंटिश एक्ट 1961 का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं वे इस प्रशिक्षण में पुनः शामिल नहीं किये जावेंगे।





ऑनलाइन आवेदन लिंक 



-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments