Type Here to Get Search Results !

CG SHIKSHA VIBHAG NEW VACANCY 2024 | छ.ग. शिक्षा विभाग में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों में भर्ती हेतु नई वेकेंसी

CG SHIKSHA VIBHAG NEW VACANCY 2024 | छ.ग. शिक्षा विभाग में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों में भर्ती हेतु नई वेकेंसी

समावेशी शिक्षा अंतर्गत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने एवं बाधारहित सुविधायुक्त आवासीय सुविधा देने के उद्देश्य से संचालित सक्षम आवासीय परिसर 1 एवं 2, जावंगा विकासखण्ड गीदम, जिला दंतेवाड़ा में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति हेतु अस्थाई नियुक्ति किया जाना है, इस हेतु दिनांक 20/06/2024 तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। पद एवं रिक्तियों की संख्या, भर्ती एवं पात्रता की शर्ते एवं आवश्यक शैक्षणिक योग्यता संबंधित विस्तृत विवरण दंतेवाड़ा जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.dantewada.gov.in में देखा जा सकता है ।


CG SHIKSHA VIBHAG NEW VACANCY 2024 | छ.ग. शिक्षा विभाग में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक रिक्त पदों में भर्ती हेतु नई वेकेंसी


विभाग का नाम

समग्र शिक्षा Samagra Shiksha

जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) 
कलेक्टर कैंपस, पुराना कलेक्टर भवन, 
जिला शिक्षा कार्यालय दंतेवाड़ा 
mis.dantewada@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

वाहन चालक

विशेष शिक्षक (बौद्धिक मंदता)

विशेष शिक्षक (दृष्टि बाधित)

विशेष शिक्षक (श्रवण बाधित)

फिजीयोथेरेपिस्ट

स्पीच थेरेपिस्ट

ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट

ऑडियोलाजिस्ट

संगीत शिक्षक

सहायक ग्रेड-3


रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  19 पद 


उम्र सीमा 

45 वर्ष 



आवेदन की अंतिम तिथि 

20/06/2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
उक्त पद हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 20/06/2024 तक कार्यालयीन समय संध्या 5.00 बजे तक होगी नियत तिथि एवं समय उपरांत प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा। आहे साधा डाक/कोरियर/पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन जिला 3/5 कार्या समग्र शिक्षा कलेक्टर परिसर (पुराना कलेक्ट्रेट) जिला दंतेवाडा (छ0ग0) पिन कोड 494449 के पते ५ प्रेषित करना होगा ।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

नियम एवं शर्ते :-

1. सक्षम 1 एवं सक्षम 2 दोनों पृथक-पृथक संस्थाए है। अतएवं दोनों संस्था हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा, आवेदन पत्र के ऊपर आवेदित संस्था का नाम, पदनाम एवं आवेदित संस्था का उल्लेख स्पष्ट लिखा होना अनिवार्य होगा ।

2. यह नियुक्ति अस्थाई है कभी भी बिना सूचना के सेवा से पृथक किया जा सकता है । 3. आवेदन कर्ता की आयु दिनांक 31/03/२०२५ को 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।

4. आवेदन के साथ निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। जिले के स्थानीय निवासी को प्राथमिकता दी जावेगी, स्थानीय अभ्यर्थी न मिलने छ0ग0 के मूल निवासी को लिया जायेगा ।

5. रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन का होना अनिवार्य होगा ।

6. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ शासकीय संस्था में कार्य करने वाले अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी ।

7. अस्थाई रूप से नियुक्त उम्मीदवार मानेदय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।

8. रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है।

9. चयनित उम्मीदवार को नियुक्ति पत्र प्राप्त होने के तुरंत ही निर्धारित अवधि में कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची अनुसार अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी।

10. इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जिला स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जावेगा। अंतिम निर्णय लेने का अधिकार चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा ।

11. अपूर्ण आवेदन/निर्धारित प्रारूप में गलत जानकारी को निरस्त माना जायेगा।

12. आवेदन पत्र के साथ 02 लिफाफे जिसमें 10-10 रू. के डाक टिकट सहित आवेदक का वर्तमान पता लिखा हुआ आवेदन पत्र के साथ संलग्न होना अनिवार्य है ।






 



-----------------------------------




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom