Application for PET and PMT Exam preparation for free 100 seat : प्री०इंजीनियरिंग एवं प्री०मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु आवेदन
वर्ष 2024-25 में प्री०इंजीनियरिंग एवं प्री०मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु छ.ग. के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के
विद्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रण हेतु सूचना
आदिमजाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण, 100 अभ्यर्थी (64) अनुसूचित जनजाति, 36 अनुसूचित जाति), जो ड्राप लेकर इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र का आंमत्रण किया जाता है।
विभाग का नाम
कार्यालय आयुक्त
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास
ब्लाक-डी, भू-तल, इन्द्रावती भवन,
नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़
Phone No. 0771-2263708, Fax No.-2262558,
www. tribal.cg.gov.in,
Email- ctd.cg@nic.in,
प्रशिक्षण का नाम
प्री०इंजीनियरिंग एवं प्री०मेडिकल की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने हेतु आवेदन
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 100 सीट
उम्र सीमा
45वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि :- 01.07.2024 सायं 4.00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवदेन जमा करने का स्थान :-
जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास
कार्यालय में उक्त तिथि तक जमा कर सकते है।
(कार्यालय - कलेक्टरेट परिसर)
आवेदन पत्र एवं भर्ती सूचना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाईट से अभ्यर्थी प्राप्त कर सकते है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments