CG HEALTH DEPARTMENT UPCOMING VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 99 पदों की हुई है स्वीकृति

नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक क्रमांक एफ 11-46/2023/17-दो : : राज्य शासन एतद्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक बजट में प्रावधान अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर, विकासखण्ड-अभनपुर, जिला-रायपुर को 50 बिस्तर अस्पताल में उन्नयन करने हेतु अतिरिक्त 21 पदों के सृजन की सहमति वेतन मैट्रिक्स, लेवल की परिशुद्धता का परीक्षण संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छत्तीसगढ़ के स्तर पर किये जाने की शर्त पर प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करता है :- 

उक्त व्यय मांग संख्या-19-मुख्य, सामान्य क्षेत्र, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग-2210, चिकित्सा एवं लोक स्वास्थ्य विभाग-03, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवायें ऐलोपैथी-197, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (जनपद पंचायत को सहायता) -0101, राज्य योजना सामान्य क्षेत्र-5998, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उपयोजना-#01-001 वेतन भत्ता के अंतर्गत विकलनीय होगा।

यह स्वीकृति वित्त विभाग के कम्प्यूटर क्रमांक F-2023-17-00486, दिनांक 25.09.2023 के द्वारा सहमति दी गयी है।


CG HEALTH DEPARTMENT UPCOMING VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 99 पदों की हुई है स्वीकृति


नए 99 पदों का सृजन करने वाले छत्तीसगढ़ के विभाग

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग 
मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर-492002
50 बिस्तर अस्पताल अभनपुर 
50 बिस्तर अस्पताल राखी 
50 बिस्तर अस्पताल धरसीवा 
30 बिस्तर अस्पताल मंदिर हसौद 

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में 99 पदों की आने वाली नई भर्ती में रिक्त पदों के नाम 

सिविल अस्पताल हेतु 

अस्पताल अधीक्षक

चिकित्सा अधिकारी

स्टॉफ नर्स

फार्मासिस्ट ग्रेड-2

लैब टेक्निशियन

डेंटल असिस्टेंट/डेंटल टेक्नीशियन

चौकीदार


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हेतु 

ई.एन.टी. विशेषज्ञ (पीजीएमओ)

नेत्र विशेषज्ञ (पीजीएमओ)

अस्थिरोग विशेषज्ञ (पीजीएमओ)

रेडियोलॉजिस्ट (पीजीएमओ)

चिकित्सा अधिकारी

स्टॉफ नर्स

आडियोमेट्रिशियन

लैब टेक्नीशियन

ऑप्थेलमिक असिस्टेंट

ई.सी.जी. टेक्नीशियन

चौकीदार

स्वीपर

खण्ड चिकित्सा अधिकारी

सामान्य सर्जन

मेडिकल विशेषज्ञ

स्त्रीरोग विशेषज्ञ

शिशुरोग विशेषज्ञ

निश्चेतना विशेषज्ञ

दंत चिकित्सक

चिकित्सा अधिकारी

नर्सिंग सिस्टर

लैव टेक्निशियन

रेडियोग्राफर

ओ.टी. टेक्निशियन

वी.ई.ई.

स्टॉफ नर्स

लेखापाल/सहायक ग्रेड-2

फार्मासिस्ट ग्रेड-2

सहायक ग्रेड-3

दंत सहायक

ड्रेसर ग्रेड-1

वाहन चालक

ड्रेसर ग्रेड-2

वार्ड ब्वॉय

भृत्य

धोबी

चौकीदार

स्वीपर

छत्तीसगढ़ में होने वाली आगामीभर्ती में रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  99 पद 


छत्तीसगढ़ आगामी भर्ती में 99 पदों की निकली वेकेंसी में भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

नियमित पदों की भर्ती 


आवेदन की अंतिम तिथि 

अभी पदों की स्वीकृति हुई है बाद में सभी जानकारी आयेगी 


छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग जिला रायपुर 99 पदों की आगामी भर्ती में आवेदन कैसे करें

अभी पदों की स्वीकृति हुई है बाद में सभी जानकारी आयेगी 







-----------------------------------