Ticker

6/recent/ticker-posts

DHAMTARI FAMILY COURT VACANCY 2024 : कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

DHAMTARI FAMILY COURT VACANCY 2024 : कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी

कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी (छ.ग.) की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड तीन के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन) तथा चतुर्थ श्रेणी संवर्ग अंतर्गत भृत्य के निम्नांकित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छ.ग. शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक-2764/982/21-ब/छ.ग. / 2024 रायपुर, दिनांक 15 मार्च 2024 के अनुसार प्राप्त अनुमति के तहत् अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों से कुटुंब न्यायालय धमतरी में दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। उक्त तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा :-


DHAMTARI FAMILY COURT VACANCY 2024 : कुटुम्ब न्यायालय, धमतरी में भृत्य एवं कंप्यूटर ऑपरेटर की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जिला धमतरी (छ.ग.)


रिक्त पदों के नाम 

सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक एवं सेल अमीन

भृत्य

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  3 पद 


योग्यता 

भर्ती हेतु अन्य सामान्य शर्ते :-

(1) सहायक ग्रेड-03 के समकक्ष (साक्ष्य लेखक, सेल अमीन) के लिए :-

(अ) वेतनमान :- वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (19500-62000)

(1) स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।

(2) कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण।

(3) कम्प्यूटर में हिन्दी एवं अंग्रेजी मुद्रलेखन का ज्ञान।

छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिये।



(2) "भृत्य" पद के लिए - वेतनमान मैट्रिक्स लेवल-01 (15600-49400)

कक्षा आठवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।

छत्तीसगढ़ी बोली / स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए।



आवेदन की अंतिम तिथि 

03/06/2024 


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
आवेदन पत्र भर्ती सूचना के साभ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुये आवेदन पत्र दिनांक 03/06/2024 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय धमतरी छ०ग० में रखे बॉक्स पर डाले जा सकेंगे। 

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00








-----------------------------------




Reactions

Post a Comment

0 Comments