Type Here to Get Search Results !

CG WRITING AND PAINTING COMPETITION 2024 : छत्तीसगढ़ में लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

CG WRITING AND PAINTING COMPETITION 2024 : छत्तीसगढ़ में लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नरेन्द्र देव वर्मा शोधपीठ के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ओपन छत्तीसगढ़ी कहानी एवं छत्तीसगढ़ी कविता लेखन तथा "छत्तीसगढ़ के दर्शनीय स्थल" विषय पर पेटिंग स्पर्धा का आयोजन।


हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नरेंद्र देव वर्मा शोधपीठ द्वारा शैक्षणिक गतिविधियों के विस्तार हेतु राष्ट्रीय स्तर की ओपन छत्तीसगढ़ी कहानी लेखन, छत्तीसगढ़ी कविता लेखन और पेटिंग स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इन स्पर्धाओं में भारत के समस्त नागरिक अपनी सहभागिता कर सकते हैं। किसी भी आयु के प्रतिभागी इन स्पर्धाओं में हिस्सा ले सकते हैं। स्पर्धाओं में प्रवेश निशुल्क है।


CG WRITING AND PAINTING COMPETITION 2024 : छत्तीसगढ़ में लेखन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन


विभाग का नाम

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग (छ.ग.)

registrar@durguniversity.ac.in 
Website: www.durguniversity.ac.in

प्रतियोगिता का नाम 

कविता / कहानी लेखन / पेंटिंग प्रतियोगिता 

आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 10-06-2024 तक


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
छत्तीसगढ़ी कविता एवं छत्तीसगढ़ी कहानी और पेटिंग स्पर्धाओं में विजेताओं को नगद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। कहानी एवं कविता की हार्डकापी और सॉफ्टकापी दोनों का प्रेषण करना अनिवार्य है। कहानी / कविता की हार्डकापी तथा पेटिंग विश्वविद्यालय के कक्ष क्रमांक 05 में तथा सॉफ्टकापी dcdc@durguniversity.ac.in में दिनांक 10-06-2024 तक अनिवार्य रूप से प्रेषित करें।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

छत्तीसगढ़ी कहानी तथा कविता लेखन स्पर्धा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश :-

छत्तीसगढ़ी कहानी

छत्तीसगढ़ी कविता

"छत्तीसगढ़ी के दर्शनीय स्थल" विषय पर ओपन पेन्टिग

पेटिंग का आकार Full Poster Size (3X2

छत्तीसगढ़ी कहानी हेतु रचना मौलिक एवं स्वरचित होनी चाहियें। कहानी कृतिदेव font size 16 में टंकित होना चाहियें।

कविताएं मौलिक, विषय पर केन्द्रित तथा संदेशप्रद होनी चाहिए। कविताएं कृतिदेव font size 16 में टंकित होना चाहिए।

feet) होना चाहिए। पेटिंग प्रतिभागी द्वारा ही निर्मित होनी चाहिए। इस आशय का प्रमाण पत्र पेटिंग के साथ संलग्न करना अनिवार्य है।

छत्तीसगढ़ी कहानी की अधिकतम शब्द सीमा 1000 शब्द (टंकित 04 पृष्ठ के लगभग) होगी।

कविता न्यूनतम चार व अधिकतम छः छंद / मुक्त छंद की होनी चाहिए।

प्रतिभागी पेंटिंग के लिए किसी भी माध्यम का प्रयोग कर सकते हैं। पेटिंग के विषय से संबंधित संक्षिप्त जानकारी पेटिंग के नीचे दी जानी है।

प्रतियोगिता में भागीदारी हेतु जमा की गई पेटिंग विश्वविद्यालय की संपत्ति होगी तथा विश्वविद्यालय उनका इच्छानुसार प्रयोग कर सकता है।

छत्तीसगढ़ी कहानी / छत्तीसगढ़ी कविता / छ.ग. की पृष्ठभूमि पर आधारित होनी चाहिए या छत्तीसगढ़ी संस्कृति इसके माध्यम से प्रतिबिंबित चाहिए।

टीप
निर्णायकों का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जावेगा।







-----------------------------------




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom