Type Here to Get Search Results !

जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में भृत्य चौकीदार फर्राश दफ्तरी वाटरमैन स्वीपर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन

जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में भृत्य चौकीदार फर्राश दफ्तरी वाटरमैन स्वीपर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन

माननीय उच्च न्यायालय छ॰ग० बिलासपुर का पृष्ठांकन क्रमांक 11988/डी०ई०/दो-15- 3/2023 दिनांक 14-09-2023 एवं छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र क्रमांक 571/260/वि/नि/चार/2020 दिनांक 12-09-2023 के पालन में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय, कोरबा की स्थापना द्वारा जारी किये गये भर्ती सूचना क्रमांक 1813/दो-06-04/2023 कोरबा, दिनांक 12 जुलाई, 2023 के अन्य शर्तें के कंडिका 14 में उल्लेखित स्टायपेण्ड से संबंधित समस्त बातें विलोपित पढ़ा जावे ।

भृत्य, फर्राश एवं दफ्तरी कम फर्राश पद के लिए कक्षा 12 वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।

आकस्मिकता निधि (कलेक्टर दर) पद के लिए कक्षा 10 वीं से अधिक योग्यताधारी अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा ।


जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा में भृत्य चौकीदार फर्राश दफ्तरी वाटरमैन स्वीपर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन


विभाग का नाम

कार्यालय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
कोरबा जिला कोरबा (छ०ग०)

Official Website- 
https://korba.dcourts.govt.in


रिक्त पदों के नाम 

भृत्य
फर्राश 
दफ्तरी कम फर्राश 

आकस्मिकता निधि 
(चौकीदार, वाटरमेन एवं स्वीपर)

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  21 पद 



भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

आकस्मिक निधि से भर्ती 


योग्यता 

पांचवी पास 



आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 24/04/2024 शाम 05.00 बजे तक आवेदन करें 


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 

भृत्य, फर्राश एवं दफ्तरी कम फर्राश ताा आकस्मिकता निधि (चौकीदार, वाटरमेन एवं स्वीपर) के रिक्त पदों पर स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से दिनांक 24/04/2024 शाम 05.00 बजे तक आवेदन पुनः आमंत्रित किया जाता है ।

आवेदन शुल्क  

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

उच्चतम निर्धारित योग्यता से अधिक योग्यता पाये जाने पर आवेदन पत्र निरस्त किया जावेगा एवं इस संबंध में जानकारी छिपाये जाने पर उसके विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज की कार्यवाही की जावेगी ।

भृत्य एवं आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी के पद के पदों पर नियुक्ती हेतु चयन विधि में चयन हेतु रिक्त पदों की संख्या से 05 गुना तक आवेदन प्राप्त होने पर सभी उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा हेतु बुलाया जायेगा, किन्तु रिक्त पदों की संख्या से 05 गुना से अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर न्यूनतम योग्यता कक्षा 5 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर वर्गवारा प्रावीण्यता (मेरिट) पर आधारित होगी ।" 


चयन प्रक्रिया

परीक्षा के बाद मेरिट के आधार पर वर्गवार चयन सूची तैयार की जाएगी






-----------------------------------


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.