छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के तकनीकी एवं अतकनीकी पदों की सीधी भर्ती
विषय :- मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के संशोधित सेटअप अनुसार नियमित सीधी भर्ती से तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के तकनीकी एवं अतकनीकी पदों को भरे जाने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति बाबत्।
संदर्भ :- आपका पत्र क्र. जी.बी. 3 28 Pi./ (28) / 2017 - 18/974 , दिनांक 30.10.2023 |
उपरोक्त विषयांतर्गत मुद्रण तथा लेखन सामग्री विभाग के तकनीकी एवं अतकनीकी / लिपकीय तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के सीधी भर्ती के कुल 46 रिक्त पदों पर भर्ती के लिये वित्त विभाग, छ.ग. शासन के कम्प्यूटर क्र. f 2021-07-00053, दिनांक 12.03.2024 द्वारा दी गई सहमति के आधार पर स्वीकृति प्रदान की जाती है। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
रिक्त पदों के नाम
ओव्हरसियर
शीघ्रलेखक ग्रेड-03
सेक्शन होल्डर
सहायक सेक्शन होल्डर
कलर स्कैन ऑपरेटर
ग्राफिक आर्ट डिजाईन
डी.टी.पी. ऑपरेटर
मल्टीकलर प्रिंटिंग मशीन ऑपरेटर
जूनियर रीडर
मैकेनिक कम इलेक्ट्रिीशियन
मैकेनिक
रिट्रेचर/पेस्टर/ट्रेसर
सहायक ग्रेड-03
कॉपी होल्डर
प्लेट मेकर
ग्रनिंग मशीन ऑपरेटर
फास्ट डिजीटल प्रिंटिंग ऑपरेटर
कनिष्ठ सिंगल कलर मशीन ऑपरेटर
सिंगल कलर शीट फेड ऑपरेटर
जूनियर बाईण्डर
डार्करूम असिस्टेंट
ऑग्जलरी
इंकमैन / इंकर
पेस्टिंग बॉय
सफाई कर्मचारी
हेल्पर
चौकीदार
हमाल
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 46 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
नियमित भर्ती
उम्र सीमा
अधिकतम 45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
वेकेंसी के साथ आवेदन की सूचना दी जाएगी
आवेदन कैसे करें
सभी प्रकार के आवेदन सम्बन्धी नोटिफिकेशन जल्दी ही दी जाएगी
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------