छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड में ग्रेजुएट एवं डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए कुल 156 पदों की भर्ती
अप्रेन्टिशिप एक्ट, 1961 (as amended in 1973, 1986 & 2014) के अंतर्गत छ.स्टे.पा.डिस्ट्री. कं.लि., द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए निम्नलिखित संकायों में प्रशिक्षुओं को एक (01) वर्षीय अप्रेन्टिसशिप (Apprenticeship) की व्यवस्था की गई हैः-
विभाग का नाम
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड
CAPDCL
(छत्तीसगढ़ शासन का एक उपक्रम)
(छ.रा.वि.मं. की एक उत्तरावर्ती कंपनी)
कार्या. - मुख्य अभियंता (प्रशि.अनु एवं वि.)=
गुढ़ियारी रायपुर,
Email ID: cetrg.cspdcl@cspc.co.in
Phone No.- 0771-2574230, 2574266
रिक्त पदों के नाम
Graduate Apprentice (Engineering)
Electrical/EEE (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Civil (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Computer Science (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Information Technology (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Diploma Apprentice (Engineering)
Electrical/EEE (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Electronics/ECE/ET&T/EIE (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Civil (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Computer Science (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Information Technology (इंजीनियरिंग में स्नातक)
Graduate Apprentice (Non-Engineering)
Bachelor of Science (B.Sc.)
Bachelor of Commerce (B.Com)
Bachelor of Computer Applications (B.C.A.)
Bachelor of Business Administration (B.B.A)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 156 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
अप्रेंटिस भर्ती
योग्यता
ग्रेजुएट
डिप्लोमा
आईटीआई
वेतनमान
9000 रूपये तक
उम्र सीमा
45 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 26.04.2024 तक
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन करने की अंतिम तिथि आवेदन पत्रों को दिनांक 26.04.2024 तक डाक द्वारा अथवा सीधे कार्यालय में (कार्यालयीन समय शाम 3.00 से शाम 5.00 बजे तक) जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन-पत्र संलग्न प्रारूप में प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति सहित एक 36.5 x 25.5 के बन्द लिफाफा में अंतिम तिथि तक निम्न पते पर प्रेषित/ जमा करें :-
मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण अनुसंधान एवं विकास)
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड,
कोटा रोड, गुढ़ियारी, रायपुर 492009 (छ.ग.)
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
उपरोक्त शैक्षणिक योग्यता धारक उम्मीदवारों से (Apprenticeship) प्रशिक्षण हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते है।
नियम एवं शर्ते :-
1. चयन प्रकिया:- उम्मीदवारों का चयन विभाग द्वारा ग्रेजुएट हेतु स्नातक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जावेगा।
2. प्रशिक्षण अवधि:- उम्मीदवारों का Apprenticeship मात्र एक वर्ष की अवधि के लिए संभावित होगी। इस ट्रेनिंग के पूर्ण होने के पश्चात पात्र व्यक्ति छ.स्टे.पा. डिस्ट्री.कं.लि. में अस्थाई / स्थाई रोजगार हेतु किसी भी शर्त पर पात्र नहीं होगें।
3. अनुभव प्राप्त उम्मीदवार इस भर्ती के लिए चयन हेतु पात्र नहीं है।
4. प्रशिक्षुओं (Apprentices) को अन्य कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।
5. अभ्यर्थियों को (NATS) में अपना Registration (www. nats.education.gov.in) में करवाना है एवं Registration Number लिखना है।
-----------------------------------
0 Comments