रोजगार कार्यालय रायपुर द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती : ROJGAR KARYALAY RAIPUR VACANCY 2024
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 04 मार्च 2024 को आयोजित किये जाने वाले जॉब फेयर संबंधी प्रेस विज्ञप्ति का जनहित में समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित करवाने का कष्ट करेंगे।
छत्तीसगढ़ जिला रायपुर रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित जॉब फेयर में कल ले हिस्सा
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 04 मार्च 2024 को स्थान शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक पटेल स्विच गेयर, हकशेड टेक्नोलॉजी, एल एण्ड टी फायनेशियल सर्विस, एनआईआईटी, युनिवर्सिटी एवं इनवेन्टिव साफ्टवेयर सॉल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 12वीं से स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिसपेच ब्याय, डिलीवरी ब्वाय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, फट लाईन मैनेजर, रिलेशनशीप मैनेजर, टेक्निशियन आदि के 300 से अधिक पदों पर 10,000/- से 40,000/- प्रतिमाह वेतनमान पर की जावेगी। अतः जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
विभाग का नाम
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार
मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर (छ.ग.)
Phone No. 0771-2582362,
Email Address employmenterchange.ralpur@yahoo.com
नियोजक का नाम एवं पता
PATEL SWITCHGEAR
Shop No. 8-27, Arihant Complex, Station Road, Raipur Mr. Pankaj Patel 9926300190
Hackshade Technologies Pvt. Ltd. A-3, Anuvrat Plaza, Near Hotel Vanktesh, Phool Chowk, Raipur Mr. Mohit Soni 7898971337
L&T Financial Services Ltd.
1st Floor, Simron Tower, Infront of LIC Building Pandri Raipur Mr. R.P. Singh 8839474062
NIIT
Junwani, Bhilai, Durg Mr. Sourabh 9752745677
INVENTIVE
Software Solution Pvt. Ltd. 602, Prateek Center, Sanjay Place, Agra (U.P.)
Mr. Manoj Yadav 9835710336
रिक्त पदों के नाम
Dispatch Boy or Store Keeper
Delivery Boy
Sales & Marketing
Computer Operator
Front Line Officer
Front Line Collection Officer
Relationship Mgr (ICICI)
Relationship Mgr (HDFC)
Technician
Helper
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 318 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
प्राइवेट जॉब
योग्यता
बारहवीं
ग्रेजुएशन
आईटीआई
वेतनमान
16 हजार तक
उम्र सीमा
18 वर्ष से ऊपर
आवेदन की अंतिम तिथि
04 मार्च 2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
दिनांक 04 मार्च 2024 को स्थान शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments