CG VYAPAM CHHATRAVAS ADHIKSHAK BHARTI 2024 : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ के आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, नवा रायपुर (छ.ग.) के द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" भर्ती परीक्षा (THS24) के लिए आवेदन सूचना
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) का पत्र क्र./सा.स्था - 5/151 / 2023 / 7722 नवा रायपुर, दिनांक 04.10.2023, पृ.पत्र क्र./सा.स्था - 05/151/2023/7839 नवा रायपुर, दिनांक 05.10.2023, पत्र क्र. / सा.स्था -05 / 151/2023-24/8805 नवा रायपुर, दिनांक 30.10.2023, पत्र क्र. / HI * 0.72MI - 5/151 / 2024 / 12061 नवा रायपुर, दिनांक 10.02.2024 एवं पत्र क्र./सा.स्था-05 /151/2023/12707 नवा रायपुर, दिनांक 27.02.2024 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर एवं सहमति पर छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" के रिक्त 300 पदों पर भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2024
अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे -
छ.ग. शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, मंत्रालय, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.) के ज्ञापन क्रमांक एफ 1 - 34/2022 / 25 - 1 दिनांक 06.09.2023 द्वारा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" के रिक्त पदों को सीधी भर्ती से भरे जाने की अनुमति दिये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ जनजातीय तथा अनुसूचित जाति कल्याण अधीनस्थ शैक्षणिक सेवा संवर्ग (तृतीय श्रेणी अलिपिक वर्गीय) सेवा भर्ती नियम 2011 में उल्लेखित प्रावधान अनुसार छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" के 300 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु योग्य उम्मीद्वारों से दिनांक में आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है:-
NAME OF THE DEPARTMENT OF CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT JOBS 2024
विभाग का नाम
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19, अटल नगर
नवा रायपुर (छ.ग.) -492002
Phone No.- 0771-2972780
Fax No.- 2972782
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in
https://vyapamaar.cgstate.gov.in/
इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)
कार्यालय आयुक्त आदिम जाति
अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक-4डी, भूतल
Website-tribal.cg.gov.in -2263708
Fax-2262558 Email-ctd.cg@nic.in
Website-tribal.cg.gov.in -2263708
Fax-2262558 Email-ctd.cg@nic.in
NAME OF VACANT POST IN CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT RECRUITMENT 2024
रिक्त पदों के नाम
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द"
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" का बैकलॉग पद
NUMBER OF VACANCY IN CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT BHARTI 2024
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 300 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
TYPES OF VACANCY IN CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2024
नियमित भर्ती / सीधी भर्ती
योग्यता
QUALIFICATIONS FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT NEW VACANCY 2024
हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण, कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दी जावेगी।
वेतनमान
SALARY DETAILS FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT LATEST VACANCY 2024
रूपये 5200-20200+ ग्रेड वेतन 2400
(वेतन मैट्रिक्स लेवल-06)
उम्र सीमा
AGE LIMIT FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2024
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
LAST DATE FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT JOBS 2024
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
01.03.2024 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
31.03.2024 (रविवार) रात्रि 11:59 बजे तक
त्रुटि सुधार
01.04.2024 से 03.04.2024 तक
परीक्षा केन्द्र :
32 जिला मुख्यालयों में ।
आवेदन कैसे करें
HOW TO APPLY FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT JOB 2024
ऑनलाइन
व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in एवं https:// v में ऑनलाइन प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) फार्म भरने हेतु अभ्यर्थी अपना स्वयं का फोटो .jpg/.jpeg फार्मेट में स्कैन कर कर फाइल के रूप में रखें। जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें। (फाइल का नाम अल्फान्यूमेरिक में रखें, बीच में अंतराल तथा डॉट का प्रयोग न करें), साथ ही अभ्यर्थी अपने स्वयं के हस्ताक्षर का फोटो भी स्कैन कर कर एक अलग .jpg/.jpeg फार्मेट में फाइल के रूप में रखे। जिसका अधिकतम साइज 60 kb एवं न्यूनतम साइज 40 kb का हो, सेव कर रखें, जिसे आवेदन पत्र (फार्म) में अपलोड किया जा सके।
आवेदन फार्म भरने से पहले फार्म में आवश्यक जानकारियों एक कोरा कागज में लिख कर तैयार रखें एवं ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लेवें कि दी गई सभी जानकारियों सही है।
आपका वैध E-mail (ई मेल) आई.डी. होना आवश्यक है। अतः अपना E-mail बनाकर तैयार रखे ।
आवेदन शुल्क
APPLICATION FEES FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2024
अनारक्षित - 00
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
TERM AND CONDITIONS FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2024
समाज कल्याण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन, रायपुर के ज्ञापन क्रमांक एएफ 1-2/2014/स.क्र./26 दिनांक 25.09.2014 के परिशिष्ट के सरल क्रमांक 48 एवं 61 पर वार्डन / मेट्रन के लिए निःशक्तता अमान्य की गई है। विभाग के छात्रावास अधीक्षक का कार्य प्रकृति भी उपरोक्त दर्शित सरल क्रमांक 48 एवं 61 के अनुरूप ही होने के कारण अधीक्षकों को निःशक्तता अमान्य करने के संबंध में कार्यालयीन पन्त्र क्रमांक / सा.स्था.-05/162/2023/6914 दिनांक 12.09.2023 द्वारा संचालक, समाज कल्याण संचालनालय, रायपुर को प्रेषित तथा कार्यालयीन पत्र क्रमांक / सा.स्था-05/162/2023/7711 दिनांक 04.10.2023 द्वारा विभाग को प्रेषित पत्र के निर्णय अध्यधीन होगा।
कम्प्यूटर प्रशिक्षित अभ्यर्थी को अधिमान्यता दिए जाने का आशय यह है कि प्रश्न पत्र के भाग "अ" कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित 30 अंकों के प्रश्न में से 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इसमें अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों का ही प्रश्न पत्र भाग "ब" का मूल्यांकन कर भाग "अ" एवं "ब" के अंक के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
SELECTION PROCESS FOR CG VYAPAM HOSTEL SUPERINTENDENT VACANCY 2024
लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जायेगा
-----------------------------------
CG VYAPAM CHHATRAVAS ADHIKSHAK BHARTI 2024 : छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों की भर्ती, CG CHHATTISGARH HOSTEL WARDEN VACANCY 2024
0 Comments