रायपुर में बारहवीं आईटीआई डिप्लोमा डीएमएलटी नर्सिंग फार्मासिस्ट फ़िज़ियोथेरेपिस्ट योग्यताधारियों के लिए हो रही है भर्ती
पं.ज.ने. स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में ICMR के अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट "Assessment of unmet needs and access to Assistive Technologies amog the general population through direct rATA tool: A cross sectional survey in India" के तहत स्वीकृत पदों पर वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से संविदा आधार पर भर्ती किया जाना है। रिक्त पदों की संख्या एवं शैक्षणिक योग्यता निम्नानुसार है
विभाग का नाम
कार्यालय, अधिष्ठाता पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, छ.ग.
रिक्त पदों के नाम
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट - ।
प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट -।।।
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
योग्यता
12th + Diploma ( MLT /DMLT/ IT1) two years experience in relevant subject/field
Three years Graduate in Health Sciences (Physiotherapist/Nursing/Pharmacist) + three Years experience or PG PG I Public Health/MSW.
वेतनमान
रू 18000/- एवं गृह भाड़ा भत्ता
रू 28000/- एवं गृह भाड़ा भत्ता
उम्र सीमा
अधिकतम 35 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
इंटरव्यू का दिनांक 12.03.2024
पंजीयन - समय 10:00 से 12:00 बजे तक
(निर्धारित समयावधि के बाद पंजीयन स्वीकार नहीं किया जावेगा ।)
स्क्रूटनी - समय 12:00 बजे से 2:00 बजे तक
इंटरव्यू - समय 2:00 बजे से
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
नियुक्ति उभय पक्ष के द्वारा एक माह की सूचना अथवा एक माह का वेतन देकर समाप्त की जा सकती है।
आवेदक अपना आवेदन करने के पूर्व भर्ती सूचना में दिए गए नियम एवं शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़कर ही वाक-इन-इंटरव्यु में सम्मिलित हो, भर्ती के संबंध में आगामी सूचना, निर्देश एवं भर्ती के संबंध में समस्त जानकारी
संस्था के वेबसाईट www.ptjnmcraipur.in के माध्यम से दी जावेगी । कित्ती भी आवेदक को पृथक से सूचना प्रेषित नहीं की जावेगी अतः अभ्यर्थी निरंतर समय-समय वेबसाईट का अवलोकन करते रहें ।
चयन प्रक्रिया
(क) बारहवीं में कुल प्राप्तांक के प्रतिशत का 30%
(ख) डिप्लोमा (MLT+DMLT+ITI) में कुल प्राप्तांक के प्रतिशत का 70%
(ग) वांछित अनुभव, विज्ञापित पद की पात्रता हेतु अनिवार्य है ।
(ii) प्रोजेक्ट टेक्निकल सपोर्ट-॥ के पद हेतु
(क) बारहवीं में कुल प्राप्तांक के प्रतिशत का 30%
(ख) स्नातक उपाधि में कुल प्राप्तांक (सभी वर्षों के योग) के प्रतिशत का 70% (ग) वांछित अनुभव, विज्ञापित पद की पात्रता हेतु अनिवार्य है।
3. रामान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जाएगी अर्थात् जिस अभ्यर्थी की
4. साक्षात्कार में मूल्यांकन के आधार पर अंतिम चयन किया जावेगा ।
5. चयन हेतु अभ्यर्थी की पात्रता/अपात्रता के संबंध में अंतिम निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार अधिष्ठाता, पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर को होगा ।
-----------------------------------
0 Comments