रायपुर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग अंतर्गत तकनीकी अधिकारी, लैब टेक्नीशियन एवं फील्ड वर्कर के रिक्त पदों में भर्ती
राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा पं.ज.ने.स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में संचालित "National Programme on Surveillance of Viral Hepatitis" के तहत "तकनीकी अधिकारी", "लेबोरेटरी टेक्निशियन" एवं "फील्ड वर्कर" के 01-01 पद पर संविदा भर्ती हेतु दिनांक 13.03.2024 को वाक-इन-इंटरव्यू माइक्रोबायलॉजी विभाग, सेमीनार हॉल में आयोजित किया गया है। विस्तृत भर्ती सूचना का अवलोकन महाविद्यालय के सूचना फलक व वेबसाईट www.ptjnmcraipur.in में किया जा सकता है ।
विभाग का नाम
कार्यालय अधिष्ठाता, पं.ज.ने. स्मृति
चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
तकनीकी अधिकारी
लेबोरेटरी टेक्निशियन
फील्ड वर्कर
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 3 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक - 13.03..2024 को वाक इन इंटरव्यू का आयोजन किया जायेगा
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
वाक-इन-इंटरव्यू का समय निम्नानुसार है :-
वाक-इन-इंटरव्यू का दिनांक - 13.03..2024
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments