स्वास्थ्य विभाग जिला कोंडागांव में नर्सिंग पैरामेडिकल तथा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त कुल 33 पदों में भर्ती के लिए आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वीकृत आर.ओ.पी. 2023-24 में स्वीकृत एवं पत्र क्रमांक Letter No/NHM/2023-24/NS-165/1933 Dated 29.08.2023 में अतिरिक्त सेप्लीमेंटरी आर.ओ.पी. में स्वीकृत व रिक्त हुए पदो एवं राज्य कार्यालय का पत्र क्रमांक / एनएचएम / एचआर/2023/896 / 1189 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 06.07.2023 को पदनाम स्टॉफ नर्स एनबीएसयु एवं एसएनसीयु में रिक्त पदों जिला स्तर से भर्ती हेतु अनुमति प्राप्त उपरांत कोण्डागांव जिले में मानव संसाधन निति 2018 के नियमानुसार संविदा पदों की भर्ती हेतु अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति कलेक्टर के मार्गदर्शन में संपन्न कराये जाने तथा समयावधि में भर्ती प्रक्रिया संपादित करने के निर्देश दिनांक 04.05.2023 के विडियो कॉन्फ्रेंस में प्राप्त हुआ है। उक्त संबंध में छ.ग. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र क्र. एफ 13 - 1/2023 / 3 pi1.9 /1-3 नवा रायपुर दिनांक 03.05.2023 के अनुसार नियुक्ति एवं चयन प्रक्रियाओं में आरक्षण क संबंध में दिए गये निर्देशानुसार माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर के आदेश दिनांक 19.09.2022 को सभी विभागों को पालन के लिए सूचित किया था, उक्त आदेश के विरूद्ध राज्य शासन द्वारा माननीय उच्चतम न्यायलय, नई दिल्ली में दायर एस.एल.पी. (सी) कमांक 19668/2022 में माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली द्वारा राज्य को नियुक्तियां एंव चयन प्रक्रिया पूर्व निर्धारित व्यवस्था अनुसार किये जाने की अंतरिम अनुमति प्रदान की है।

2 / इस संबंध में में माननीय उच्चतम न्यायालय के अंतरिम आदेश दिनांक 01.05.2023 का पैरा-4, 5 एवं 6 निम्नानुसार है:-
4. We therefore, permit the State to go ahead with the selectio process and make appointments and promotions. 5. However, it is made clear that the same shall be subject to the result of the petition.
6. All appointment and promotion orders shall specifically mention that such appointments and promotions are subject to the final poutcome of the present proceedings.
3/ सभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया में यह विशेष रूप से उल्लेखित किया जाये कि, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होंगी।
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
कोण्डागांव जिला-कोण्डागांव (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
MLT
Block Account Manager
Primary Account Cum Data Assistant(PADA) (Jr. Secretarial Assistant)
Staff Nurse
Staff Nurse
Staff Nurse
Ayush Medical Officer (Male)
Physiotherapist
Juniar Secretarial Assistant
4th Class
MPW
Aaya Bai
Housekeeping Staff
Attendant
Field Invetigator
Nutrician Counselor
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 33 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि
21/03/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
नियम व शर्ते अनुसार कोण्डागांव जिले में मानव संसाधन निति 2018 के नियमानुसार संविदा पदों की भर्ती हेतु आवश्यक अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदक रजिस्टर्ड पंजीकृत डाक एवं कुरियर माध्यम से आवेदन फार्म कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-कोण्डागांव (छ.ग.) में दिनांक 21/03/2024 आमंत्रित किये जाते है।
आवेदन शुल्क
25 हजार से कम वेतन वालों के लिए
अनारक्षित -300
अन्य पिछड़ा वर्ग - 200
अनुसूचित जाति -100
अनुसूचित जनजाति -100
महिला -00
दिव्यांग -00
ईडब्ल्यूएस -00
भूतपूर्व सैनिक - 00
25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए
अनारक्षित - 400
अन्य पिछड़ा वर्ग - 300
अनुसूचित जाति - 200
अनुसूचित जनजाति - 200
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला कोण्डागांव के राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ईकाई अंतर्गत NHM/RBSK/NTEP/NPPCD/NPHCE/NRC कार्यक्रम हेतु विभिन्न रिक्त पदों में Aayabai, Housekeeping Staff, Attendant (NRC) Staff Nurse (NRC/NBSU/SNCU) Ayush Medical Officer (Male), Nutrician Counselor, Block Account Manager Primary Account Cum Data Assistant (PADA), Junior Screatrial Assistant (JSA) 4th Class, Physiotherapist MPW Field Investigator पंजीकृत / रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट डाक के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसका विवरणः- रिक्त पद, वेतनमान, आव यक योग्यता, भर्ती नियम एवं भार्ते तथा समय सारणी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कोण्डागांव (छ.ग) के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.kondagaon.gov.in पर उपलब्ध है।
आवेदक जिन पदों हेतु आर्हता रखते है, वह अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-कोण्डागांव (छ.ग.) में दिनांक 21/03/2024 तक शामः 05:30 बजे कार्यालयीन समय तक में कुरियर / पंजीकृत / रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट डाक माध्यम से ही आवक-जावक शाखा में लिया जावेगा।
-----------------------------------
0 Comments