राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बिलासपुर अंतर्गत संविदा आधार पर वर्ष 2023-24 में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बिलासपुर अंतर्गत संविदा आधार पर वर्ष 2023-24 में विभिन्न रिक्त पदों 2nd ANM-HWC, ANM-RBSK, ANM NUHM, Pharmacist-RBSK, Laboratory Technician-DPHL, OT Technician-FRU, Physiotherapist, Technical Assistant-Optemetrist, Audiologist, Aaya Bai, Cleaner, Attandant- NPHCE (HA), Attandant- NPHCE (SA), Lab Attendant, House Keeping, Class-IV, Psychologist- Clinical, Community Health officer, TBHV-NTEP, Opthalmic Assistant, Nursing Officer-ICU, Staff Nurse, Radiographer/X-Ray Technician, MPW, District Data Assistant, Programme Associate- NTEP, Accountant-NTEP, Secretarial Assistant-FLA, Secretarial Assistant-IDSP, NTEP, VBD, Jr. Secretarial Assistant-NCD एवं Jr. Secretrial Assistant-PADA पदों पर भर्ती सूचना जारी किया जा रहा है। रिक्त पदो हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम से दिनांक 20.03.2024 को सायं 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
इस हेतु विस्तृत भर्ती सूचना एवं आवदेन पत्र का प्रारूप कार्यालय सूचना पटल एवं जिला बिलासपुर की वेब साईट www.bilaspur.gov.in पर देखा जा सकता है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले के आर.ओ.पी. वर्ष 2023-24 में स्वीकृति के अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन/जिला स्वास्थ्य समिति जिला बिलासपुर छ.ग. के अंतर्गत निम्न रिक्त पदो हेतु इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम से दिनांक 20.03.24 को सांय 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा। "सभी नियुक्तियां एवं चयन प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्ययीन होगी"।
विभाग का नाम
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,
जिला-बिलासपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
2nd ANM-HWC
ANM-RBSK
ANM NUHM
Pharmacist-RBSK
Laboratory Technician-DPHL
OT Technician-FRU
Physiotherapist,
Technical Assistant-Optemetrist,
Audiologist,
Aaya Bai,
Cleaner,
Attandant- NPHCE (HA),
Attandant- NPHCE (SA),
Lab Attendant,
House Keeping,
Class-IV,
Psychologist- Clinical,
Community Health officer,
TBHV-NTEP,
Opthalmic Assistant,
Nursing Officer-ICU,
Staff Nurse,
Radiographer/X-Ray Technician,
MPW,
District Data Assistant,
Programme Associate- NTEP,
Accountant-NTEP,
Secretarial Assistant-FLA,
Secretarial Assistant-IDSP, NTEP, VBD,
Jr. Secretarial Assistant-NCD
Jr. Secretrial Assistant-PADA
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 121 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि
20.03.24
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बिलासपुर छ.ग. के नाम से दिनांक 20.03.24 को सांय 05:00 बजे तक रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रियाः-
कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा / मेरिट प्रक्रिया-
I. पात्र अभ्यार्थियों का चयन निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं लिखित / कम्प्यूटर बेस्ड / कौशल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर लिया जावेगा। मेरिट के लिये एएनएम पद हेतु शैक्षणिक योग्यता एएनएम, जूनि. सेक्रे. असि. पद हेतु 12 वीं तथा सेक्रे. असि. पद हेतु स्नातक मान्य होगा।
II. पद क्रमांक 3, 4, 5, 6, 7, 8, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 28, 30 एवं 31 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 65 प्रतिशत योग लिया जायेगा। कौशल परीक्षा/लिखित परीक्षा हेतु 20 अंक / प्रतिशत तथा अनुभव हेतु 10/15 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये एन.एच.एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को अधिकतम 15 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक) ।
Ш. पद क्रमांक 1, 2, 16, 25, एवं 29 पद हेतु शैक्षणिक योग्यता के सभी वर्षों के प्राप्तांकों के प्रतिशत का 60 प्रतिशत योग में लिया जायेगा। कौशल परीक्षा / लिखित परीक्षा हेतु 20 अंक / प्रतिशत तथा अनुभव हेतु 10/15 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये एन.एच.एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को अधिकतम 15 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक)।
जी.एन.एम. / नर्सिंग तथा ए.एन.एम. प्रशिक्षण प्राप्त मितानिन अभ्यार्थियो को मितानिन के रुप मे एक वर्ष कार्य करने पर 04 अंक देते हुये अधिकतम 20 अंको का लाभ दिया जायेगा कार्य अवधि का प्रमाण पत्र राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र रायपुर का ही मान्य होगा।
IV. पद क्रमांक 9, 10, 11, 12, 26 एवं 27 हेतु शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के प्रतिशत का 85 प्रतिशत लिया जायेगा तथा अनुभव हेतु 10/15 (अधिकतम 5 वर्ष तक के लिये एन.एच.एम. मे कार्यरत अभ्यार्थियो को अधिकतम 15 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 03 अंक) अन्य अभ्यार्थी हेतु अधिकतम 10 अंक (प्रतिवर्ष हेतु 02 अंक)
V. पद क्रमांक 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30 एवं 31 तक के पद हेतु कौशल / लिखित परीक्षा के माध्यम से एवं पद क्रमांक 9, 10, 11, 12, 26 एवं 27 का मेरिट के माध्यम से चयन प्रक्रिया किया जायेगा।
VL. अथ्यार्थियों को लिखित / कौशल परीक्षा हेतु निर्धारित कुल अंको (20 अंक) का 30 प्रतिशत अंक (6 अंक) अर्जित करना अनिवार्य होगा। 30 प्रतिशत अंक अर्जित नहीं करने की दशा में अभ्यार्थी को अपात्र माना जायेगा।
VII. ऐसे अभ्यार्थी जिनका अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति का है उनको ग्रेडिंग गणना पद्धति द्वारा प्रतिशत का उल्लेख करना अनिवार्य है तथा इस संबंध में संबंधित शैक्षणिक संस्था / विद्यालय से संस्था प्रमुख द्वारा जारी गणना पत्रक / चार्ट की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
-----------------------------------
0 Comments