Type Here to Get Search Results !

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ जिला जांजगीर चाम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 148 पदों की वेकेंसी

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ जिला जांजगीर चाम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 148 पदों की वेकेंसी

मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ का आर.ओ.पी. पत्र क्रमाक / एनएचएम /2022-24/एनएस-64/2073 दिनांक 24.08.2022 एवं पत्र क्रमांक / एनएचएम / एचआर/2023/48/238 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 27.04.2023 में प्राप्त स्वीकृति के आधार पर जिला जांजगीर चांपा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत रिक्त पदनामपर संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 28.03.2024 सायं 05:00 बजे तक इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के नाम से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है, निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा।

कार्यालय द्वारा विज्ञापन से संबंधित समस्त जानकारी जिले के वेबसाइट www.janjgir-champa.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चापा छ.ग. के सूचना पटल पर भी उपलब्ध कराई गई है।


मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ जिला जांजगीर चाम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के 148 पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला स्वास्थ्य समिति, 
जिला-जांजगीर चांपा (छ.ग.)

email: cmhojanjgir@gmail.com

रिक्त पदों के नाम 

01. Nursing Officer (NHM/DEIC/ICU&Triage/NUHM), 
02. Physiotherapist (NHM/NUHM), 

03.Secretarial Assistant (IDSP), 

04. Jr.Sect.Assistant (BLOCK), 

05. Secretarial Assistant (NMHP), 

06. Counsellor (NHM), 

07. Counsellor (Blood Bank), 

08. Security Guard (NHM), 

09. Health & wellness Centre Sangwari (HWC), 

10. Health & wellness Centre Sangwari (HWC) 

11. Ward Assistant (NMHP), 

12. Support Staff (House keeping- NHM), 

13. Attendant (NRC), 

14. Aya Bai (SNCU), 

15. Cleaner (SNCU), 

16. Laboratory Technicians DPHL (IDSP), 

17. Community Health Officer (IHWC), 

18. Lab Attandant (NIDDCP), 

19. ANM RBSK/NUHM, 

20.Pharmacist RBSK/NUHM, 

21.Programme Associate PPM (NTEP), 

22. Block Supervisor - VBD (NHM),

23. Secretarial Assistant - NPCB, 

24. Jr. Secretarial Assistant PADA (NHM), 

25. Secretrial Assistant - NUHM, 

26. Staff Nurse (NBSU/SNCU), 

27. MPW Male - UHWC 15 ^ (tb) Finance), 

28. Staff Nurse - UHWC (15th Finance), 

29. Jr. Secretarial Assistant - UHWC, (15th Finance), 

30. Class IV UHWC (15th Finance), 

31.Sr. Nursing Officer (Psychiatric Nurse -NMIHP), 

32. Peer Supporter (NVHCP), 

33. Programme Associate PHN, 

34. Accountant NUHM, 

35 Programme Associate DEIC, 

36. Secretarial Assistant (DPMU), 

37. Secretarial Assistant (NVBDCP) 

38. Dental Assistant (DEIC) 

39. Accountant (NTEP), 

40. TBIIV (NTEP) Tuber Culosis health visitor 

41. STLS (Lab Supervisor) (NTEP), 

42. MO - AYUSH (RBSK), 

43. Technical Assistant hearing Impaired Children (NPPCD), 

44. Block Programme Manager (NHM), 

45. Block Account Manager (NHM) 

46. Dental Assistant (NOHP) NHM, 

47. District Data Assistant 

48. Ophthlmic Assistant officer (NUHM) 

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  148 पद 



भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा पद 



उम्र सीमा 

40 वर्ष 


आवेदन की अंतिम तिथि 

28.03.2024


आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
संविदा नियुक्ति हेतु दिनांक 28.03.2024 सायं 05:00 बजे तक इच्छुक पात्र उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) के नाम से रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है, निर्धारित तिथि व समय के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो को किसी भी स्थिति में स्वीकार नही किया जायेगा।

कार्यालय द्वारा विज्ञापन से संबंधित समस्त जानकारी जिले के वेबसाइट www.janjgir-champa.gov.in एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला जांजगीर चापा छ.ग. के सूचना पटल पर भी उपलब्ध कराई गई है।

आवेदन शुल्क 

25 हजार से कम वेतन वालों के लिए 
अनारक्षित  - 300
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 200
अनुसूचित जाति   -100 
अनुसूचित जनजाति   -100
महिला   -00
दिव्यांग   -00
ईडब्ल्यूएस  -00
भूतपूर्व सैनिक - 00

25 हजार से अधिक वेतन वाले पदों के लिए 
अनारक्षित  -  400
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 300
अनुसूचित जाति   - 200
अनुसूचित जनजाति   -200
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom