Type Here to Get Search Results !

जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में निशुल्क कुश्ती खेल का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जल्दी से करें आवेदन

जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में निशुल्क कुश्ती खेल का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जल्दी से करें आवेदन

धमतरी जिले में कुश्ती खेल हेतु गैर आवासीय "खेलो इण्डिया लघु केन्द्र" स्थानः- बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब, धमतरी में संचालित किया जा रहा है।

उक्त खेलो इण्डिया लघु केन्द्र "कुश्ती" खेल, स्थानः- बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम आमातालाब, धमतरी में कुश्ती प्रशिक्षु खिलाड़ियों को निशुल्क कुश्ती खेल का प्रशिक्षण प्रतिदिन प्रातः 06:00 से 08:00 बजे तक एवं संध्या प्रतिदिन 05:30 से 07:30 तक दिया जाएगा।


उपरोक्त संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, पुराना आर.टी.ओ. आफिस के पास रूद्री, जिला धमतरी एवं अस्थायी कुश्ती प्रशिक्षक श्री विकास सिंह ठाकुर मो.नं. 9131601455 से संपर्क कर सकते है।


जिला धमतरी छत्तीसगढ़ में निशुल्क कुश्ती खेल का प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जल्दी से करें आवेदन


विभाग का नाम

कार्यालय खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण, 
रूद्री, जिला धमतरी फोन/फैक्स- 07722-232099
email-sportsyw-dmt.cg@gov.in

सरकारी योजना का नाम 

निशुल्क कुश्ती खेल का प्रशिक्षण


आवेदन की अंतिम तिथि 

28.03.2024


आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
कुश्ती खेल में रूचि रखने वाले खिलाड़ी जिनकी आयु 09 वर्ष से 14 वर्ष तक एवं 14 वर्ष से 17 वर्ष तक तथा 17 वर्ष से 20 वर्ष तक (31 मार्च 2024 की स्थिति में) होनी चाहिए। उक्त आयुवर्ग के इच्छुक बालक एवं बालिका कुश्ती खिलाड़ी आवेदन प्रारूप https://dhamtari.gov.in में उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर या इस कार्यालय से संपर्क कर आवेदन प्रारूप प्राप्त कर दिनांक 12.03.2024 से 28.03.2024 तक कार्यालयीन समयावधि में जमा कर सकते है।

आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00






-----------------------------------


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom