इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) में फील्ड असिस्टेंट, लैब असिस्टेंट के रिक्त पदों में भर्ती
शुद्धि पत्र (corrigendum)
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित बीज अनुसंधान परियोजना, रायपुर में निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से फील्ड/ लैब असिस्टेंट पद के लिए कार्यालय के पत्र क./नि.प्र./एकिप/ 2024/895 दिनांक 08/02/2024 के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये गये थे। जिसमें निम्नलिखित आंशिक संशोधन किया जाता है।
विभाग का नाम
All India Coordinated Research Project on Seed (Crops)
अखिल भारतीय समन्वित बीज अनुसंधान परियोजना
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya, Raipur (C.G.)
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.)
Mobile No. 98271 67044
Email: espigkv@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
फील्ड / लैब असिस्टेन्ट
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 2 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
27/03/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
नये अभ्यर्थी अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में 'प्रमुख वैज्ञानिक एवं प्रभारी, एक्रीप ऑन सीड (क्रॉप्स), निर्देशालय प्रक्षेत्र (बीज एवं प्रक्षेत्र) रायपुर, इं.गा.कृ.वि.वि. कृषक नगर, जोरा-492012" को को सम्बोधित साधारण डाक / स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से 27/03/2024 सायंकाल 5.00 बजे तक भेज सकते है। अन्य नियम एवं शर्ते यथावत रहेंगी।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
1. शैक्षणिक आर्हता में "कृषि में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि' के स्थान पर "कृषि/कृषि अभियांत्रिकी / उद्यानिकी में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि" को पढ़ा जावे।
2. नियम एवं शर्त के कमांक 13 में कार्य अनुभव में बीज उत्पादन कार्य अनुभव मान्य होगा" को विलोपित किया जाता हैं।
जिन अर्थथियो में पूर्व में आवेदन चुके है उन्हे पुनः आवेदन भेजने की आवश्यकता नही होगी।
-----------------------------------
0 Comments