कुटुम्ब न्यायालय, सूरजपुर (छ०ग०) में स्वीपर, वाटरमेन, चौकीदार एवं माली के रिक्त पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी
कुटुम्ब न्यायालय, सूरजपुर (छ०ग०) के अन्तर्गत रिक्त आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारी (स्वीपर, वाटरमेन, चौकीदार एवं माली) के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते
विभाग का नाम
कार्यालय न्यायाधीश
कुटुम्ब न्यायालय, सूरजपुर (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
स्वीपर
वाटरमेन
चौकीदार
माली
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 4 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
आकस्मिक निधि भर्ती
योग्यता
कक्षा आठवीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
छत्तीसगढ़ी (बोली)
स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान।
आवेदन की अंतिम तिथि
30/03/2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर के पते पर आवेदन करना हैं
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------