कुल 500 सीटों के लिए रेल्वें बैंकिंग एस.एस.सी. व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु कोचिंग संस्था हेतु आवेदन
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत रेल्वें/ बैंकिंग/एस.एस.सी. / व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से "रुचि की अभिव्यक्ति" का आमंत्रण वर्ष 2024-25
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को रेल्वें/ बैंकिंग/एस.एस.सी. / व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर परिणाममूलक सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा इस क्षेत्र में कार्यरत निजी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से "रुचि की अभिव्यक्ति" (Expression of Interest) अंतर्गत प्रस्ताव आमंत्रित की जाती है।
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 अंतर्गत रेल्वें/ बैंकिंग/एस.एस.सी. / व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु प्रशिक्षण प्रदान करने प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से "रुचि की अभिव्यक्ति" का आमंत्रण वर्ष 2024-25
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को रेल्वें / बैंकिंग/एस.एस.सी. / व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर परिणाममूलक सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभाग की योजना है। निम्नाकिंत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण / कोचिंग हेतु निजी प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थाओं से "रुचि की अभिव्यक्ति" (Expression of Interest) अंतर्गत प्रस्ताव आमंत्रित की जाती है :-
विभाग का नाम
कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति
विकास इन्द्रावती भवन, भूतल, ब्लॉक 4डी,
नवा रायपुर अटल नगर (छ०ग०) -2263708
Fax - 2262558
website - tribal.cg.gov.in
E mail - ctd.cg@nic.in
रिक्त पदों के नाम
रेल्वें/ बैंकिंग/एस.एस.सी. / व्यापम जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु कोचिंग संस्था खोलने हेतु आवेदन
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र का नाम
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, रायपुर
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, बिलासपुर
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, जगदलपुर
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, कबीरधाम
परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र, नारायणपुर
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 500 सीट
आवेदन की अंतिम तिथि
21.03.2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
इच्छुक कोचिंग संस्थाएं 03 बंद लिफाफा पद्धति में अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती है।
1. प्रथम बंद लिफाफा :- संस्था के अनिवार्य योग्यता संबंधी विवरण।
2. द्वितीय बंद लिफाफा :- संस्था के गुणात्मक योग्यता संबंधी विवरण।
3. तृतीय बंद लिफाफा :- वित्तीय लिफाफा (पांचो केन्द्र के लिए पृथक-पृथक लिफाफे में वित्तीय दर प्रस्तुत करना होगा)
इन तीनों लिफाफों को एक बड़े लिफाफे में सील बंद कर अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में जमा करना होगा। जमा किए जाने वाले अभिलेखों के प्रत्येक पृष्ठ पर संस्था प्रमुख की पदमुद्रा सहित हस्ताक्षर होना चाहिए। संस्था के अनिवार्य योग्यता संबंधी दस्तावेजों के पूर्ण पाए जाने पर ही द्वितीय लिफाफा खोला जाएगा। द्वितीय लिफाफा (गुणात्मक योग्यता) में पात्र पाए जाने पर ही तृतीय लिफाफा (वित्तीय लिफाफा) खोला जाएगा।
आवेदन शुल्क
इच्छुक कोचिंग संस्थांओं को रू. 1000/- का चालान बैंक में "मद 0250-अन्य सामाजिक सेवाएं, 102-अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े वर्गों का कल्याण, 800 अन्य प्राप्तियां (1)" में आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इंद्रावती भवन, के नाम से जमा कर, चालान की प्रति प्रस्ताव के साथ प्रथम लिफाफा में संलग्न करना होगा।
नियम एवं शर्तें
राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के भाग (c) की कंडिका 10 अनुसार कोचिंग संस्थाओं का चयन प्रशिक्षण दिनांक से 2 वर्षों हेतु किया जायेगा। विशिष्ट परिस्थिति में संस्थाओं का अनुबंध अधिकतम एक वर्ष हेतु और बढ़ाया जा सकेगा तथा कंडिका s(IV) अनुसार एक संस्था को अधिकतम 2 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्रों में कोचिंग देने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।
संस्था के चयन हेतु कुल 100 अंक निर्धारित होंगे। जिसमें गुणात्मक मूल्यांकन के 70 प्रतिशत एवं वित्तीय दर की 30 प्रतिशत वेटेज के आधार पर गणना कर संस्थाओं का चयन मेरिट क्रम में समिति के द्वारा किया जायेगा।
-----------------------------------
0 Comments