Ticker

6/recent/ticker-posts

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा संचालनालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय में विभिन्न रिक्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा संचालनालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय में विभिन्न रिक्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती

उच्च शिक्षा संचालनालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय (रुसा) के रिक्त पदों पर पदस्थापना बाबत ।

उपरोक्त विषयानुसार लेख है कि उच्च शिक्षा संचालनालय, क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय (रुसा) में अपर संचालक (स्नातकोत्तर स्तर के प्राचार्य), संयुक्त संचालक (स्नातक स्तर के प्राचार्य), उप संचालक (प्राध्यापक स्तर) एवं सहायक संचालक (सहायक प्राध्यापक स्तर) के रिक्त पदों के विरुध्द विभाग में कार्यरत शैक्षणिक अमलों के माध्यम से पूर्ति किया जाना विचाराधीन है। 

छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा संचालनालय एवं राज्य परियोजना कार्यालय में विभिन्न रिक्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों की भर्ती



विभाग का नाम

कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा ब्लॉक-3
द्वितीय एवं तृतीय तल, इंद्रावती भवन
नवा रायपुर, अटल नगर (छ.ग.)

(Email - commissionerhepa@gmail.com 
Website - www.highereducation.cg.gov.in) 

रिक्त पदों के नाम 

क्षेत्रीय अपर संचालक 
अपर संचालक 
स्नातकोत्तर स्तर के प्राचार्य
संयुक्त संचालक (स्नातक स्तर के प्राचार्य
उप संचालक 
प्राध्यापक स्तर
सहायक संचालक
सहायक प्राध्यापक स्तर

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  5 पद 


आवेदन की अंतिम तिथि 

13.03.2024


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
अतः उपरोक्त पदों पर कार्य करने को इच्छुक आवेदक जिनकी आयु दिनांक 01 जनवरी 2024 की स्थिति में 58 वर्ष से कम हो, आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय, इंद्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर के नाम पर अपना आवेदन ई-मेल commissionerhepa@gmail.com पर दिनांक 13.03.2024 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन मे निम्नानुसार बिन्दुओं पर जानकारी दी जाए:-


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार परमेरिट कम सीनियारिटी के आधार पर उपयुक्त आवेदकों के नाम प्रस्तावित पदों पर स्थानांतरण हेतु छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग को प्रेषित किये जायेंगे तथा अंतिम रुप से पदस्थापना करने का निर्णय छ.ग. शासन, उच्च शिक्षा विभाग का होगा।

कृपया उक्त सूचना महाविद्यालय के सूचना पटल पर अंकित करें तथा सभी स्टाफ को अन्य माध्यम से सूचितकरें।






Reactions

Post a Comment

0 Comments