छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय जशपुर में चौकीदार, वाटरमैन, स्वीपर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रारंभिक तिथि - 18.03.2024 प्रात 11:00 बजे से आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि- 06.04.2024 तक के संध्या 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित हो कर जमा कर सकते है।
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर के सामान्य स्थापना में आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्रालय रायपुर के पत्र कमांक 2756/979/21-ब/छ.ग./2024 रायपुर दिनांक. 5/3 / 2024 के अनुसार प्राप्त अनुमति के तहत् अहर्ता प्राप्त भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जशपुर में निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं :-
विभाग का नाम
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश
जशपुर (छत्तीसगढ) सीधी भर्ती
रिक्त पदों के नाम
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी
(चौकीदार-04 वाटरमेन-05 तथा स्वीपर - 04 पद कुल-14 पद)
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 14 पद
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
संविदा भर्ती
योग्यता
कक्षा-5वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है तथा यह अपेक्षित है कि उम्मीदवार को छत्तीसगढ़ी (बोली) / स्थानीय भाषा (बोली) का ज्ञान होना चाहिए। सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध संलग्न करें, साथ ही यदि किसी अन्य कार्य में विशेषज्ञता रखते हों जैसे इलेक्ट्रिशियन, फर्राश, माली एवं प्लम्बर ड्राईवर, कुक के कार्य का शासकीय संस्थान, सार्वजनिक, उपक्रम, या प्रायवेट कम्पनी में कार्य का अनुभव हो और अनुभव प्रमाण पत्र संस्था प्रमुख द्वारा सील एवं हस्ताक्षर के साथ प्रदत्त किया गया हो, संलग्न किये जाने पर उन्हें प्राथमिकता दी जावेगी ।
वेतनमान
वेतन मान 10100/- एकमुस्त
उम्र सीमा
45 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 06.04.2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
आवेदन पत्र भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 06.04.2024 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में, जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद आकस्मिकता निधि कर्मचारी चौकीदार/वाटरमेन/स्वीपर के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर (छ०ग०) के कार्यालय में स्वयं उपस्थित हो कर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से स्वीकर किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments