जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार छत्तीसगढ़ में सहायक ग्रेड 3 एवं स्टेनोग्राफर हिंदी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन
अभ्यर्थीगण की सुविधा के लिए स्टेनोग्राफर (हिन्दी) 2 पद तथा सहायक ग्रेड-03 कुल 8 पद पर सीर्धी भर्ती हेतु भर्ती सूचना दिनांक 11.07.2023 का पुनः प्रसारण किया जा रहा है।
अभ्यर्थीगण स्टेनोग्राफर (हिन्दी) तथा सहायक ग्रेड-03 के पद पर शैक्षणिक योग्यता के संबंध में शुद्धिपत्र क्रमांक 11 एवं 12 का अवलोकन करें । उक्त संबंध में सुलभ संदर्भ हेतु शुद्धिपत्र की प्रति वेबसाईट में अपलोड कर दी गयी है।
इस भर्ती सूचना में पुनः आवेदन के लिए स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद हेतु आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग) के केवल ऐसे अभ्यर्थी ही पात्र होंगे, जो कि पूर्व में स्टेनोग्राफर (हिन्दी) के पद हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के कारण आवेदन नहीं कर पाये थे ।
कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बलौदाबाजार, जिला बलौदाबाजार - भाटापारा (छ.ग.) की स्थापना में स्टेनोग्राफर (हिन्दी) 2 पद तथा सहायक ग्रेड-03 कुल 8 पद पर सीर्धी भर्ती हेतु भर्ती सूचना क्र..3/दो-12-17/2013 बलौदाबाजार दिनांक 11/07/2023 जारी किया गया था, जिसकी भर्ती कार्यवाही स्थगित थी । वर्तमान में माननीय उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़, बिलासपुर का ज्ञापन क्रमांक 4699/III-18-27/2023/D.E. बिलासपुर दिनांक 15/03/2024 के परिपालन में उक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है।
आवेदन की प्रारंभिक तिथि 15-03-2024 अंतिम तिथि 01-04-2024 (शाम 05:00 बजे तक )
- पूर्व में जिन अभ्यर्थियों के द्वारा स्टेनोग्राफर (हिन्दी) तथा सहायक ग्रेड-03 के पद पर आवेदन कर चुके हैं, वे पुनः दोबारा आवेदन प्रेषित न करें, आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे ।
0 Comments