एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए चयन परीक्षा की सूचना
आयुक्त/ पदेन सचिव छ.ग. राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति इन्द्रावती भवन रायपुर के पत्र क्रमांक / EMRS/456/2023-24/13506 दिनांक 14.03.2024 के द्वारा छ०ग० राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षण सत्र 2024-25 में प्रति विद्यालय में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.05.2024 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जिला / विकासखण्ड स्तर पर आयोजित की जावेगी। प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाईट www.eklavya.cg.nic.in पर दिनांक 18 अप्रैल 2024 तक भर सकेगें।
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला-सूरजपुर (छ.ग.)
संयुक्त जिला कार्यालय भू-तल, कक्ष क्रमांक G-3
E-mail actwsurajpur@gmail.com
परीक्षा का नाम
कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा
योग्यता
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पात्रताः-
विद्यार्थी की आयु 31 मार्च/01 अप्रैल 2024 को 10 से 13 वर्ष के मध्य हो। (दिव्यांग विद्यार्थियों के लिये आयु सीमा में अधिकतम 02 वर्ष की छुट रहेगी)
प्रवेश के समय कक्षा 5 वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
छ०ग० राज्य अनुसूचित जनजातीय वर्ग / समुदाय का मूल निवासी होना अनिवार्य है। विद्यार्थी को किसी अन्य विद्यालय से निष्काषित न किया गया हो।
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 18/04/2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
वर्ष 2024-25 में प्रवेश परीक्षा से संबंधित समस्त विस्तृत शर्ते एवं ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट WWW.eklavya.cg.nic.in पर तथा समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय / कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर / समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में अवलोकन किया जा सकता है। ऑनलाईन फार्म भरने में समस्या का निराकरण ईमेल cgemrsadmission2024@gmail.com पर समस्या दर्ज करायी जा सकती है।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
-----------------------------------
0 Comments