Type Here to Get Search Results !

SURAJPUR GOVT JOB VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर में भृत्य लेखापाल सहायक ग्रेड पदों की वेकेंसी

SURAJPUR GOVT JOB VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर में भृत्य लेखापाल सहायक ग्रेड पदों की वेकेंसी

विज्ञापन क्रमांक.. 958 / डी.एम.एफ./सूरजपुर/2024 :: छत्तीसगढ़ शासन खनिज साधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर (छ०ग०) के आदेश क्र. एफ 7-34/2016/XII नया रायपुर दिनांक 23.03.2021 में दिये गये स्वीकृति अनुसार सूरजपुर जिला खनिज संस्थान न्यास (DMFT) अंतर्गत जिला कार्यालय सूरजपुर में 01 पद लेखापाल (संविदा), 02 पद सहायक ग्रेड-03 (संविदा) एवं 01 पद भृत्य (संविदा) पदों हेतु जिले के आरक्षण रोस्टर अनुसार कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन सूरजपुर, जिला-सूरजपुर में दिनांक 13:02:2024 से दिनांक 05.03.2024 तक कार्यालयीन समय पर केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से निर्धारित योग्याता धारक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापन की विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.surajpur.gov.in में अपलोड है व साथ ही जिला कार्यालय सूरजपुर के सूचना पटल पर भी उपलब्ध है।


SURAJPUR GOVT JOB VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर में भृत्य लेखापाल सहायक ग्रेड पदों की वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर, जिला खनिज संस्थान 
न्यास जिला सूरजपुर (छ० ग०)

प्रथम तल कक्ष क्र० H-13 संयुक्त 
जिला कार्यालय भवन सूरजपुर

Email - dmfsurajpur@rediffmail.com 

रिक्त पदों के नाम 

लेखापाल

सहायक ग्रेड-03

भृत्य

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  4 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

संविदा भर्ती 


आवेदन की अंतिम तिथि 

 05:03:2024


आवेदन कैसे करें

ऑफलाइन 
आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, सूरजपुर जिला सूरजपुर (छ.ग.) पिन नम्बर 497229 को प्रेषित करते हुए दिनांक 13.02.2024 से दिनांक 05:03:2024 तक कार्यालयीन समय सायं 5:30 बजे तक स्वीकार किया जावेगा।


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों के द्वारा अपनी आयु सत्यापन हेतु पांचवीं, आठवीं, हाई स्कूल प्रमाण पत्र/अंकसूची की प्रमाणित (स्वयं सत्यापित) छायाप्रति आवेदन के साथ लगाना अनिवार्य है।

टीप :- यह सुनिश्चित् करने की जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी कि, वे आवेदित पद के लिये निर्धारित अर्हताओं तथा शर्तों को पूरा करते हों। अतः आवेदन करने से पहले आवेदक अपने अर्हता की जाँच स्वयं करें तथा अर्हता की समस्त शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन पत्र भेजें। चयन प्रक्रिया के किसी भी स्तर पर आवेदक के अनर्ह पाये जाने पर उसका आवेदन निरस्त कर उसकी उम्मीदवारी समाप्त की जावेगी। संलग्न :- आवेदन पत्र का प्रारूप।






SURAJPUR GOVT JOB VACANCY 2024 : छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर में भृत्य लेखापाल सहायक ग्रेड पदों की वेकेंसी, CHHATTISGARH SURAJPUR SARKARI NAUKRI VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.