KONDAGAON KHEL VIBHAG TRAINER VACANCY 2024 : कोंडागांव खेल विभाग में प्रशिक्षक पदों की वेकेंसी
खेलो इण्डिया लघु केन्द्र तीरंदाजी कोण्डागांव हेतु प्रशिक्षक का चयन के संबंध में Walk in Interview दिनांक 29.02.2024
भारत सरकार, खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय एवं भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इण्डिया योजनांतर्गत कोण्डागांव जिले में तीरंदाजी खेल का खेल इण्डिया लघु केन्द्र प्रारंभ किया गया है। जिसके लिए अस्थाई रूप से 01 तीरंदाजी प्रशिक्षक की आवश्कता है। इस हेतु योग्य प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार दिनांक 29.02.2024 को प्रातः 11.00 बजे से 03.00 बजे तक न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बंधापारा वार्ड डिस्ट्रीक्ट ट्रेनिंग सेन्टर स्पोर्ट एण्ड वेलफेयर कोण्डागांव जिला कोण्डागांव में आयोजित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती सूचना जारी दिनांक से 23.02.2024 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासनगर इण्डोर स्टेडियम जिला कोण्डागांव में रजिस्टर्ड डाक या सीधे जमा कर सकते है।
आवेदन प्रारूप कोण्डागांव https://kondagaon.gov.in में उपलब्ध है जिसे डाउनलोड कर उक्त तिथि तक जमा किया जा सकता है।
तीरंदाजी प्रशिक्षक के चयन के लिए योग्यता निम्नानुसार निर्धारित है -
विभाग का नाम
कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी,
खेल एवं युवा कल्याण विभाग
जिला-कोण्डागांव (छ.ग.)
इंडोर स्टेडियम विकास नगर कोण्डागांव, पिन-494226
Phone No. 07786-243424
Email Address - sportsyw-kgn.cg@gov.in
रिक्त पदों के नाम
प्रशिक्षक
आवेदन की अंतिम तिथि
29.02.2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
प्रशिक्षक चयन हेतु आवेदनकर्ता अभ्यर्थी दिनांक 29.02.2024 को निर्धारित समय में न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बंधापारा वार्ड, डिस्ट्रीक्ट ट्रेनिंग सेन्टर स्पोर्ट एण्ड वेलफेयर कोण्डागांव, जिला कोण्डागांव में अपने योग्यता संबंधित दस्तावेज एवं तीरंदाजी खेल से संबंधित उपलब्धि का प्रमाण पत्र के मूल प्रति सहित उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेगा। अभ्यर्थी अपने साथ सम्पूर्ण दस्तावेजों की स्व प्रमाणित प्रति भी साथ लेकर आएंगे।
विभाग विकासनगर इण्डोर स्टेडियम जिला कोण्डागांव मोबाईल नम्बर 07786-243424 में सम्पर्क कर सकते हैं
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
इस खेल विभाग योजना अंतर्गत प्रशिक्षक का चयन पूर्णरूप से अस्थायी है। वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता वगैरह या कोई पैसा नहीं किया जावेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण से 04 वर्षों के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त अर्थात् जब तक योजना संचालित करने हेतु शासन द्वारा इस हेतु राशि उपलब्ध करायी जावेगी तब तक ही नियुक्त प्रशिक्षक कार्यरत रहेंगे। प्रशिक्षण कार्य का सतत् समीक्षा की जावेगी जिसके आधार पर यदि दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता या अन्य कमियों के आधार पर प्रशिक्षक की सेवा किसी भी समय समाप्त की जा सकेगी। इसके साथ ही ट्रेनिंग से संबंधित के प्रशिक्षण कार्य के अनुसार ही अवधि में वृद्धि की जा सकेगी।
-----------------------------------
KONDAGAON KHEL VIBHAG TRAINER VACANCY 2024 : कोंडागांव खेल विभाग में प्रशिक्षक पदों की वेकेंसी, KHEL VIBHAG KONDAGAON VACANCY 2024, KONDAGAON VACANCY
0 Comments