STAFF NURSE AND OTHER POST VACANCY : रामकृष्ण मिशन आश्रम अस्पताल में स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी
रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु भर्ती सूचना का प्रारुप रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर की विभिन्न प्रवृत्तियों में रिक्त पदों पर संविदा माध्यम से भर्ती किया जाना है।
विभाग का नाम
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर (छ0ग0)
रिक्त पदों के नाम
सहायक शल्य चिकित्सक
अना. 2
1. एम.बी.बी.एस. उपाधि अथवा भारतीय चिकित्सा परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष उपाधि (समकक्ष उपाधि में केवल ऐलोपैथी पद्धति की उपाधि ही मान्य होगी ।)
2. छ.ग. मेडिकल काउंसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है। अन्य राज्यों के मेडिकल काउंसिल में पंजीकृत आवेदकों को छ.ग. राज्य में सेवायें देने की स्थिति में 02 माह के भीतर छ.ग. मेडिकल काउंसिल में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
एकमुश्त संविदा वेतन ₹85,000 से 01 लाख तक प्रतिमाह
स्टॉफ नर्स
1 अ.जा. 1 अ.ज.जा. 2
1. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एस.सी. नर्सिंग या पी.बी.बी.एस.सी. नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एवं वरिष्ठ प्रसूति विज्ञान (सीनियर मिडवाईफरी) प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।
2. छ.ग. नर्सिंग काउंसिल में परिचारिका के रूप में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा।
एकमुश्त संविदा वेतन ₹ 16,000 प्रतिमाह
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 4 पद
आवेदन की अंतिम तिथि
26/02/2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
साक्षात्कार के समय आवेदक मूल प्रमाण पत्र, स्वप्रमाणित फोटोकॉपी का 01 सेट, भरा हुआ आवेदन पत्र एवं 02 रंगीन फोटोग्राफ लाएं। इच्छुक एवं योग्य आवेदक आवेदन पत्र के प्रारूप को संस्था की वेबसाइट https://narainpur.rkmm.org/, www.rkmnarainpur.org से डाउनलोड करें एवं भरे हुए प्रारूप के साथ साक्षात्कार में उपस्थित होवें ।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
संविदा भर्ती के लिए पात्रता की शर्तें:- संविदा भर्ती हेतु अभ्यर्थी को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी होंगी-
1. चल साक्षात्कार (Walk in Interview) हेतु दिनांक 26.02.2024 को रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में उपस्थित होवें।
2. कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा संस्था की आवश्यकता के आधार पर नियुक्त व्यक्ति की सत्यता की जाँच करके संविदा आगे बढ़ाने का निर्णय संस्था द्वारा लिया जा सकेगा अन्यथा संविदा नियुक्ति की अवधि की समाप्ति पर संविदा भर्ती निरस्त मानी जावेगी।
3. संविदा नियुक्ति अवधि में योजना प्रावधानों के अनुसार एकमुश्त संविदा वेतन विभाग द्वारा देय होगा।
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
STAFF NURSE AND OTHER POST VACANCY : रामकृष्ण मिशन आश्रम अस्पताल में स्टाफ नर्स एवं अन्य पदों की वेकेंसी, STAFF NURSE RECRUITMENT 2024, STAFF NURSE
0 Comments