RAIPUR BILASPUR SURGUJA DURG JAGDALPUR FREE COACHING 2024 : निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन
छत्तीसगढ़ में राजीव युवा उत्थान योजना वर्ष 2019 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रण वर्ष 2024-25
राजीव युवा उत्थान योजना नियमावली वर्ष 2019 के भाग (B) के तहत छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है।
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास)
जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.)
पुराना कलेक्टोरेट परिसर जांजगीर,
जिला जांजगीर-चाम्पा (छ०ग०)
Phone-07817-222018,
Fax-07817-222018,
Email Id-actd.janjgir@gov.in
सरकारी योजना का नाम
राजीव युवा उत्थान योजना
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग हेतु
आवेदन की अंतिम तिथि
07-03-2024
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
(1) आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 07-03-2024, सायं 4.00 बजे तक
(2) आवेदन जमा करने का स्थान संभागीय मुख्यालय के कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास जिला रायपुर /बिलासपुर / जगदलपुर/सरगुजा / दुर्ग में जमा कर सकते है।
आवेदन पत्र एवं भर्ती सूचना से संबंधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in एवं जिले की वेबसाइट www.janjgir-champa.cg.gov.in से डाऊनलोड कर अवलोकन किया जा सकता है। इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी प्राप्त करेंगे।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
RAIPUR BILASPUR SURGUJA DURG JAGDALPUR FREE COACHING 2024 : निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन, FREE COACHING IN CHHATTISGARH FOR CIVIL SERVICE EXAMS 2024
0 Comments