Agniveer Recruitment 2024 in Indian Army : भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती, आवेदन सम्बन्धी सभी जानकारी यहाँ देखें
विभाग का नाम
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दन्तेवाड़ा (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (All Arms)
अग्निवीर टेक्निकल (All Arms)
अग्निवीर क्लर्क/ अग्निवीर स्टोर कीपर तकनीकी (All Arms)
अग्निवीर ट्रेडसमेन (ऑल आर्म्स) 10वीं पास
अग्निवीर ट्रेडसमेन 5 (ऑल आर्म्स) 8वीं पास
अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) मिलिट्री पुलिस में
योग्यता
10 वीं कक्षा 45% अंको के साथ प्रत्येक विषय में 33 अंक प्राप्त किया हो
ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10 वीं कक्षा में सी ग्रेड एवं प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड
नोट -जिन आवेदकों के पास लाईट मोटर व्हीकल (LMV) का ड्राईविंग लायसेंस होगा उन्हें ड्राइवर के पद पर प्राथमिकता दी जायेगी।
12 वीं कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित एवं अंग्रेजी के साथ 50% अंको में उत्तीर्ण एवं प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य
OR
किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा भौतिकी, रसायन, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण जिसमें NIOS एवं संबंधित फिल्ड में न्यूनतम एक वर्ष का ITI Course NSQF level 4 या अधिक में होना अनिवार्य है।
OR
10 वीं / मैट्रिक परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ तथा अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान में 40 प्रतिशत अंक के साथ 2 वर्षों के साथ मान्यता प्राप्त आई.टी.आई से तकनीकी प्रशिक्षण अथवा से 2/ 3 वर्ष का डिप्लोमा जिसमें पॉलिटेक्निक शामिल हो ।
102 / इंटरमीडियट परीक्षा किसी भी विषय (कला, वाणिज्य एवं विज्ञान) में 60 प्रतिशत अंको के साथ उर्तीण एवं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय में इसके अतिरिक्त 50 प्रतिशत अंक अंग्रेजी एवं गणित / एकाउटस/ बुक किपिंग में प्राप्त करना 50 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण
(1) 10 वीं कक्षा पास (2) प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत
(1) 8 वीं कक्षा पास (2) प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत
10 वीं / मैट्रिक परीक्षा 45 प्रतिशत अंको के साथ तथा प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत, ग्रेडिंग सिस्टम होने पर डी ग्रेड प्रत्येक विषय में एवं सी 2 ग्रेड के साथ 45 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है
उम्र सीमा
31.10.2024 को 17½ वर्ष से 21 वर्ष तक
आवेदन की अंतिम तिथि
22 मार्च 2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
1. ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक
2. वेबसाइट - www.joinindianarmy.nic.in
3. फेस (चरण-1) - ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा फेस (चरण-2) - भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
भर्ती केवल ऑनलाईन पंजीकृत प्रवेश पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए
निवास प्रमाण-पत्र- जिलाधीश / अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार द्वारा जारी किया गया। चरित्र प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत/सरपंच/पार्षद / शाला प्रधानाचार्य / थाना प्राभरी द्वारा तीन माह के अन्दर जारी किया गया हो।
आधार कार्ड- मोबाइल नम्बर लिंक्ड आधार कार्ड
फोटो - नवीनतम पासपोर्ट साईज के रंगीन 20 फोटोग्राफ
अधिक जानकारी के लिये संपर्क
भारतीय थल सेना की वेबसाईट www.armyrecruitment.cg.nic.in तथा अपने जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क कर सकते है
चयन प्रक्रिया
भर्ती दो चरणो में -
1. कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा
2. शारीरिक परीक्षण एवं चिकित्सा परीक्षा
👇👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇👇
Agniveer Recruitment 2024 in Indian Army : भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती, आवेदन सम्बन्धी सभी जानकारी यहाँ देखें, INDIAN ARMY AGNIVEER JOB VACANCY
0 Comments