Ticker

6/recent/ticker-posts

CHHATTISGARH DRIVER VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ संभाग में कलेक्टर दर पर वाहन चालक पदों की भर्ती

CHHATTISGARH DRIVER VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ संभाग में कलेक्टर दर पर वाहन चालक पदों की भर्ती

जिला जनसंपर्क अधिकारी कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ जिला-रायगढ़ (छ०ग०)


विषय :- संदर्भ :- कलेक्टर दर पर वाहन चालक के रिक्त पद के भर्ती का भर्ती सूचना प्रकाशित करने बाबत्। मुख्य विद्युत निरीक्षक छ०ग०शासन रायपुर का पत्र क्रमांक / स्था0-1/प०व्य० / तेरह / 1001 दिनांक 09.01.2024


कृपया संदर्भित पत्र के परिपालन में विषयांकित भर्ती सूचना संलग्न कर स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित करने का निवेदन है।


टीप :- शासकीय पद की भर्ती के कारण भर्ती सूचना हेतु कोई देयक विभाग से स्वीकृत नहीं है। कृपया लोकहित में भर्ती सूचना प्रकाशित किया जावे।

वाहन चालक के रिक्त पद की पूर्ति हेतु भर्ती सूचना 


CHHATTISGARH DRIVER VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ संभाग में कलेक्टर दर पर वाहन चालक पदों की भर्ती


विभाग का नाम

कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) 
संभागीय विद्युत निरीक्षक, छ०ग० शारान, 
रायगढ़ संभाग, दुर्गा चौक उत्तर चक्रधरनगर, 
रायगढ़ (छ०ग०), पिन 496001, 
फोन एवं फैक्स नं0 07762-221006 
E-mail-eeesraigarh@gmail.com


रिक्त पदों के नाम 

वाहन चालक

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  2 पद 


भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

कलेक्टर दर पर


योग्यता 

1. पूर्व माध्यमनिक परीक्षा उत्तीर्ण (आठवीं उत्तीर्ण)

2. विधि मान्य वाहन चलाने का लायसेंस

3. किसी भी सरकारी या अर्धशासकीय कार्यालय में हल्के या भारी वाहन चलाने के अनुभव को प्राथमिकता

वेतनमान 

कलेक्टर दर पर


उम्र सीमा 

45 वर्ष 

आवेदन की अंतिम तिथि 


आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 06.03.2024

आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
कार्यालय कार्यपालन अभियंता (विद्युत सुरक्षा) एवं संभागीय विद्युत निरीक्षक छ०ग०शासन रायगढ़ के अंतर्गत - कलेक्टर दर के निम्नलिखित रिक्त पद की पूर्ति हेतु उम्मीदवारों से आवेदन पत्र दिनांक 06.03.2024 तक सायं 05.00 बजे तक स्पीड पोस्ट, या पंजीकृत डाक से आमंत्रित किये जाते है। (केवल डाक द्वारा आवेदन स्वीकार किया जा सकेगा। स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत करने पर पावती का विनिश्चय के अभाव में यह आवश्यक है।)


आवेदन शुल्क 

अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

दिनांक 06.03.2024 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले का निवासी हो। (सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र संलग्न करें।)

अनुसूचित जनजाति के आवेदक, सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें।


चयनित उम्मीदवारों को नियमित शासकीय सेवकों के लिए प्रावधानित अवकाश या कोई भत्ते (जब तक अलग से प्रावधानित न हो तब तक) देय नहीं होगी।

अनुसूचित जनजाति के आवेदक को शासन के नियमानुसार आयु में छूट होगी। 

आवेदक का आवेदन दिनांक तक 02 से अधिक जीवित संतान न हों।








CHHATTISGARH DRIVER VACANCY 2024 | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ संभाग में कलेक्टर दर पर वाहन चालक पदों की भर्ती, RAIGARH DRIVER VACANCY, VAHAN CHALAK VACANCY
Reactions

Post a Comment

0 Comments