BASTER GOVT JOBS VACANCY 2024 : आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
WALK IN INTERVIEW
आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, जिला-बस्तर अन्तर्गत संस्था-बस्तर एकेडमी ऑफ डांस, आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में प्रशासक के पद पर walk in interview के माध्यम से नियुक्त किया जाना है। जिसकी विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bastar.gov.in पर एवं कार्यालय के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, बादल आसना, जिला-बस्तर छ०ग० सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अभिनियम, 1973 (क044 सन् 1973) के अधीन एक रजिस्ट्रीकृत सोसायटी है, जिसका रजिस्ट्रेशन क. 122202299762, दिनांक 29/1 / 2022 है। आमचो बस्तर हेरीटेज रोसायटी के रजिस्ट्रेशन के समय बनाये गये उद्देश्यों एवं नियमावली को पूरा करने, एवं सोसायटी अंतर्गत संस्था बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल) में अनियमित एवं अस्थाई पद पर सेवा प्रदाय करने हेतु इस भर्ती सूचना के माध्यम से वाक इन इन्टरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के अंतर्गत सेवाभर्ती में लिये जाने वाले पदों का विवरण इस प्रकार है।
विभाग का नाम
कार्यालय आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी
आसना, जिला-बस्तर
रजिस्ट्रेशन कमाक-122202299762
ईमेल: badalasna@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
प्रशासक
बस्तर एकेडमी आफ डांस आर्ट एण्ड लिटरेचर (बादल), आसना
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या - 1 पद
योग्यता
1. मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की परीक्षा 65% प्रतिशत के साथ उर्त्तीर्ण।
2. Indian Institute Of Management (पब्लिक पॉलिसी एवं मैनेजमेन्ट को प्राथमिकता ।)
3. विज्ञान संकाय से स्नातक प्रतिभागीयो को प्राथमिकता
4. 2 वर्ष का अनुभव (किसी भी कार्यक्षेत्र पर किये गये व्यक्ति) को प्राथमिकता दिया जायेगा।
5. अनुसूचित क्षेत्र जिले में कला, संस्कृति एवं युवा प्रोत्साहन में कार्य सम्पादित करने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी।
वेतनमान
60000/-
आवेदन की अंतिम तिथि
04.03.2024
आवेदन कैसे करें
ऑनलाइन
ऑफलाइन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार दिनांक 23.02.2024 से दिनांक 04.03.2024 संध्या 05 बजे तक आमचो बस्तर हेरीटेज सोसायटी, बादल आसना, जिला-बस्तर पिनः-494221 में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक या स्वंय उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। कुरीयर, ई.मेल. एवं निर्धारित दिनांक समाप्ति के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
चल साक्षात्कार उपरोक्त निर्धारित दिनांक 05.03.2024 को सुबह 11:00 बजे से कार्यालय आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी, आसना जिला-बस्तर छ०ग० में आयोजित की जावेगी। जिसके लिए पृथक से आवेदक को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दी जावेगी।
चयन प्रक्रिया
1. आमचो बस्तर हेरिटेज सोसायटी के अंतर्गत दर्शित पद अनियमित एवं पूर्णतः अस्थाई होगी तथा किसी भी स्थिति में आवेदक उपरोक्त पद पर नियमितीकरण हेतु दावा नहीं कर सकेगा।
2. उपरोक्त पद अनियमित, अस्थाई एवं परिवर्तनशील है तथा उम्मीदवार को मासिक एकमुश्त पारिश्रमिक पर सेवा हेतु चयन किया जावेगा। 3. उपरोक्त पद अनियमित, अस्थाई एवं परिवर्तनशील है
-----------------------------------
0 Comments