Chhattisgarh Vacancy छत्तीसगढ़ में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक के रिक्त पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक/प्रशिक्षक का भर्ती सूचना :-
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छ.ग. रायपुर का पत्र क्रमांक /4771/ समग्र शिक्षा / पीएम श्री योजना/2023 रायपुर दिनांक 28/11/2023 के अनुसार "पीएम श्री योजना 2023-24" के अंतर्गत जिले के चयनित विद्यालयों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों की निर्धारित मानदेय 10,000/- प्रतिमाह की दर से 03 माह हेतु कार्य पर रखा जाना है। जिला महासमुन्द हेतु स्वीकृत पदानुसार रिक्त पद की जानकारी निम्नानुसार है :-
विभाग का नाम
Name of The Department of Chhattisgarh Vacancy
जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा
जिला - महासमुंद (छ.ग.)
( पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाजू जिला पंचायत रोड,
फो.नं. 07723-222291, ई-मेल mis.mahasamund@gmail.com)
रिक्त पदों के नाम
Name of Vacant Post in Chhattisgarh Vacancy
अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक
रिक्त पदों की संख्या
Number of Vacancy in Chhattisgarh Vacancy
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
Types of Vacancy in Chhattisgarh Vacancy
संविदा
योग्यता
Qualifications for Chhattisgarh Vacancy
अंशकालीन योगा /खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के चयन हेतु शर्तें एवं दिशा-निर्देश निम्नानुसार है :-
1. अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक के चयन हेतु राज्य कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर से पूर्व में जारी पत्र क्रमांक /4771 / समग्र शिक्षा / पीएम श्री योजना/2023 रायपुर दिनांक- 28.11.2023 की शर्तें एवं निर्देशानुसार चयन किया जाना है।
2. पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों की सेवाएं अंशकालिक के रूप में 03 माह (शैक्षणिक सत्र) के लिए लिया जाना हैं।
3. अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक/प्रशिक्षक हेतु :- खेल शिक्षक / प्रशिक्षक स्नातक, शारीरिक
शिक्षा डिग्री (B.P.Ed.) एवं योगा की सर्टिफिकेट ।
4. अंशकालिन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों की सेवाएं 31 मार्च 2024 तक रहेगा।
5. चयनित योगा / खेल शिक्षक / प्रशिक्षकों को एकमुश्त अधिकतम पारिश्रमिक प्रतिमाह 10,000/- दिया जाना है।
6. चयनित शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में बच्चों को योगा / खेलों के प्रति जागरूक कराया जायेगा।
शैक्षणिक अर्हताएं:-
अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक हेतु :- खेल शिक्षक / प्रशिक्षक शिक्षा डिग्री (B.P.Cd.) एवं योगा की सर्टिफिकेट । - स्नातक, शारीरिक
उम्र सीमा
Age Limit for Chhattisgarh Vacancy
40 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
Last Date For Appliction of Chhattisgarh Vacancy
24.01.2024
आवेदन कैसे करें
How To Apply For Chhattisgarh Vacancy
ऑनलाइन
रिक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्यताधारी आवेदकों से ऑनलाईन गूगल-लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन दिनांक 18.01.2024 से 24.01.2024 को दोपहर 12:00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
भर्ती सूचना का अवलोकन एवं ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर उपलब्ध है।
योगा / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक ऑनलाइन आवेदन हेतु गूगल-फॉर्म लिंक https://forms.gle/Yggc2xwZXXXs1NNq8 - -
आवेदन के सभी कॉलम को दस्तावेजी साक्ष्य के आधार पर भरा जाना है।
आवेदन पत्र ऑनलाइन भरा जावें। कार्यालय में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक से आवेदन स्वीकार नही किया जायेगा।
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 24.01.2024 समय अपरान्ह 12 बजे तक निर्धारित है।
आवेदन शुल्क
Application Fees For Chhattisgarh Vacancy
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
Terms And Conditions For Chhattisgarh Vacancy
• उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 03 माह (31 मार्च 2023) के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नहीं कर सकेगा।
• अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्धि और नियमितीकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नहीं होगा।
• चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नहीं दी जावेगी। और सेवा वगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
• आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
• आवेदक की आयु 21 से 30 वर्ष निर्धारित है, छ.ग. के स्थाई निवासियों के लिये अधिकतम् आयु सीमा 35 वर्ष होगी। इसके अतिरिक्त शासन के प्रचलित नियमानुसार वर्गवार आयु सीमा में छूट दी जायेगी।
• छत्तीसगढ़ के निवासियों को ही नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जायेगा।
चयन प्रक्रिया
Selection Process For Chhattisgarh Vacancy
खेल शिक्षक / प्रशिक्षक हेतु न्यूनतम स्नातक, शारीरिक शिक्षा बी.पी.एड. एवं योगा का सर्टिफिकेट । चयन प्रक्रिया :-
1. अंशकालीन योगा प्रशिक्षक / खेल शिक्षक / प्रशिक्षक हेतु स्नातक का 40 प्रतिशत्, शारीरिक शिक्षा डिग्री (बी.पी.एड.) का 40 प्रतिशत, योगा सर्टीफिकेट का 20 प्रतिशत । 2.
निर्धारित तिथि 24.01.2024 को दोपहर 12:00 बजे तक प्राप्त आवेदन की मेरिट सूची तैयार की जायेगी। मेरिट सूची जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया जावेगा एवं 1:6 अनुसार अभ्यर्थी आमंत्रित किया जावेगा।
3. दस्तावेजी सत्यापन में सही पाये जाने पर मेरिट के आधार पर, आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुये 08 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇
Chhattisgarh Vacancy छत्तीसगढ़ में अंशकालीन योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षक के रिक्त पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, Chhattisgarh Jobs
0 Comments