Cg Job के लिए कार्यालय सहायक, क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, टाईपिस्ट, कार्यालय भृत्य के रिक्त पदों में भर्ती
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम (LADCS) अंतर्गत स्वीकृत एकल पदों, कार्यालय सहायक/क्लर्क-01 पद (मुक्त संवर्ग), रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) -01 पद (मुक्त संवर्ग) एवं कार्यालय भृत्त - 01 पद ( मुक्त संवर्ग) के रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय से आवेदन पत्र दिए गए अंतिम तिथि 03.02.2024 के सायं 5.00 बजे तक इस कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर सरगुजा, (छ०ग०) में रखे गये ड्राप बाक्स में डालकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
विभाग का नाम
Name of The Department of Cg Job
कार्यालयः जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अम्बिकापुर, सरगुजा (छ०ग०)
दूरभाषः - 07774-299120
ईमेल-dlsa.sarguja@gmail.com
रिक्त पदों के नाम
Name of Vacant Post in Cg Job
कार्यालय सहायक/क्लर्क
रिसेप्शनिस्ट - सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट)
कार्यालय भृत्य
रिक्त पदों की संख्या
Number of Vacancy in Cg Job
भर्ती / वेकेंसी के प्रकार
Types of Vacancy in Cg Job
संविदा
योग्यता
Qualifications for Cg Job
स्नातक
कंप्यूटर
बारहवीं
8 वीं पास
वेतनमान
Salary Details for Cg Job
17 हजार तक
उम्र सीमा
Age Limit for Cg Job
40 वर्ष
आवेदन की अंतिम तिथि
Last Date For Appliction of Cg Job Recruitment 2024
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03/02/2024 सायं 05.00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
How To Apply For Today Cg Job
ऑनलाइन
ऑफलाइन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम (LADCS) के लिये कार्यालय सहायक/क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट सह डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र अंतिम तिथि 03/02/2024 के सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बिकापुर जिला सरगुजा, (छ०ग०) में रखे गये ड्रॉप बाक्स में डालकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। (अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।
आवेदन शुल्क
Application Fees For Urgent Cg Job
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग - 00
अनुसूचित जाति - 00
अनुसूचित जनजाति - 00
महिला - 00
दिव्यांग - 00
ईडब्ल्यूएस - 00
भूतपूर्व सैनिक - 00
नियम एवं शर्तें
Terms And Conditions For Latest Cg Job
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रकिया :-
1- भर्ती सूचना के साथ संलग्न प्रारुप में पूर्णतः एवं स्पष्ट भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में, जिसके ऊपर आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को दिनांक-03/02/2024.को सायं 5.00 बजे तक कार्यालय जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण अम्बिकापुर जिला सरगुजा, (छ0ग0) में रखे ड्राप बाक्स में डालकर अथवा पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्राप्त होने पर स्वीकार किया जावेगा। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किये जायेंगे।
2. आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत् शासकीय सेवकों को छोड़कर), दिव्यांगता प्रमाण पत्र इत्यादि की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
3. अभ्यार्थी को एक से अधिक पदो के लिये पृथक-पृथक आवेदन पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा ।
चयन प्रक्रिया
Selection Process For New Cg Job
नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रकिया :-
कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) (संविदा)
के पद हेतुः-
प्रथम चरण : लिखित परीक्षा
आवेदकों की संख्या अधिक होने पर चयन समिति के विवेकाधीन, एक लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जा सकेगी, जिसमें 50 अंकों का प्रश्न पत्र होगा, जिसके सभी 50 प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का एक-एक अंक होगा। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के चार विकल्प दिये जायेंगे, जिनमें से सही उत्तर पर ही (1) का चिन्ह नीले अथवा काले बॉल प्वाइंट पेन से अंकित करना होगा।
नोटः- अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक विकल्प पर ही सही (V) चिन्ह अंकित करना होगा। सही (V) चिन्ह को (√) लगाकर पुनः दूसरे विकल्प पर सही (1) का निशान लगाने से उत्तर सही होने पर भी गलत उत्तर माना जावेगा। अभ्यर्थी द्वारा सही (V) चिन्ह के अलावा अन्य किसी भी प्रकार का निशान अंकित करने पर भी उत्तर सही होने पर गलत माना जावेगा।
उक्तानुसार लिखित स्वतंत्र प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में, वस्तुनिष्ठ प्रश्न सामान्य मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित एवं समसामयिक विषयों के अंतर्गत होंगे, उक्त परीक्षा की अवधि केवल 30 मिनट (तीस मिनट) की होगी। उक्त लिखित परीक्षा के मेरिट के आधार पर विज्ञापित पद के 10 गुना अनुपात में आवेदकों को चयन प्रकिया के अगले चरण हेतु बुलाया जा सकेगा।
नोटः- उपरोक्त दोनों पदों हेतु एक ही लिखित परीक्षा आयोजित की जा सकेगी।
👇 इस वेबसाइट का सोशल मीडिया ग्रुप 👇
Cg Job के लिए कार्यालय सहायक, क्लर्क, रिसेप्शनिस्ट सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, टाईपिस्ट, कार्यालय भृत्य के रिक्त पदों में भर्ती, Chhattisgarh Office Jobs
0 Comments