Type Here to Get Search Results !

CHHATTISGARH AGNIVEER BHARTI 2024 : छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पदों की भर्ती

CHHATTISGARH AGNIVEER BHARTI 2024 : छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के लिए अग्निपथ योजना के  तहत अग्निवीर पदों की भर्ती

वायुसेना में अग्निवीर भर्ती 2024 के संबंध में सामान्य जानकारी

1. ऑनलाइन पंजीयन एवं आवेदन 17 जनवरी 2024 से 6 फरवरी 2024 तक

2. वेबसाइट (आनलाईन पंजीयन हेतु) - https://agnipathvayu.cdac.in


CHHATTISGARH AGNIVEER BHARTI 2024 : छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के लिए अग्निपथ योजना के  तहत अग्निवीर पदों की भर्ती



विभाग का नाम

NAME OF THE DEPARTMENT OF ...........

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायपुर (छ.ग.)

रिक्त पदों के नाम 

NAME OF VACANT POST IN ...........

भारतीय वायुसेना 

रिक्त पदों की संख्या 

NUMBER OF VACANCY IN ..............

कुल पदों की संख्या  -  विभाग द्वारा पता चलेगा 



भर्ती / वेकेंसी के प्रकार 

TYPES OF VACANCY IN ............
अग्निवीर भर्ती अग्निपथ योजना में 

योग्यता 

QUALIFICATIONS FOR ...............

(अ) सांइस विषय (गणित समूह)

इन्टरमीडियेट 10 +2/ समकक्ष परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था या बोर्ड से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषयों के साथ 50 प्रतिशत अंको के साथ एवं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक

अथवा

इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा अंगेजी में 50 प्रतिशत अंक (मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल / आटोमोबाइल / इन्स्ट्रूमेंटेशन टेक्नलॉजी / इन्फोरमेशन टेक्नालॉजी)

अथवा

अव्यावसायिक कोसों के साथ 2 वर्ष का व्यावसायिक कोर्स भौतिकी या गणित विषयों में 50 प्रतिशत अंको के साथ तथा अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से

(ब) सांइस विषय के अलावा अन्य विषय

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 या समकक्ष परीक्षा 50 प्रतिशत अंको के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक उत्तीर्ण

वेतनमान 

SALARY DETAILS  FOR .................

वेतन भत्ता एवं अन्य सुविधाएं


1. अग्निवीर पैकेज -

द्वितीय वर्ष रु. 33000 एवं भत्ता

तृतीय वर्ष रु. 36500 एवं भत्ता

चतुर्थ वर्ष रु. 40000 एवं भत्ता

प्रथम वर्ष रु. 30000 एवं भत्ता

2. सेवा निधि पैकेज 4 वर्ष की सेवा पश्चात अग्निवीर को रु. 10.04 लाख ब्याज सहित सेवानिधि जो आयकर से छूट योग्य

3. वेतन अग्निवीर को सेवा के माध्यम से दी जाएगी -

1. स्वरोजगार एवं उद्द्मिता हेतु आर्थिक ऋण

2. निकासी पर immediate/incidental खर्च

4. भत्ता - अग्निवीर का वेतन एक संयुक्त पैकेज है एवं उसे महंगाई भत्ता एवं सैनिक सेवा वेतन की कोई पात्रता नहीं होगी परन्तु समय-समय पर भारत सरकार द्वारा जारी भत्ता की पात्रता होगी।

5. अग्निवीर को किसी भी प्रकार के प्रोविडेन्ट फंड में किसी प्रकार के सहयोग से छूट होगी ।

6. अग्निवीर को इस योजना के तहत कोई भी ग्रेजुएटी या पेंशन संबंधी लाभ प्राप्त नहीं होगा ।

1. जीवन बीमा कव्हरेज

अग्निवीर को रु. 48 लाख का जीवन बीमा कव्हरेज दिया जायेगा और सेवा ग्रुप इंश्योरेंस फंड का लाभ नही होगा।

8. चार साल के बाद प्राप्त होने वाले लाभ -

सेवा निधि पैकेज

अग्निवीर कैशल विकास प्रमाण-पत्र

1. प्रत्येक वर्ष 30 दिनों का वार्षिक अवकाश

कक्षा 12वीं का प्रमाण-पत्र

अवकाश :

2. चिकित्सा वगैरह के आधार पर लक्षित बीमारी से सबंधित अवकाश

उम्र सीमा 

AGE LIMIT FOR ............
आयु - (अ.) 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच का जन्म
(ब.) चयन की स्थिति में आयु 21 वर्ष

5. पात्रता हेतु वैवाहिक स्थिति केवल अविवाहित महिला एवं पुरुष आवेदकों के लिए


परीक्षा तिथि 

EXAM DATE FOR .............
ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 17 मार्च 2024 से...

आवेदन की अंतिम तिथि 

LAST DATE FOR APPLICATION OF .............
6 फरवरी 2024


आवेदन कैसे करें 

HOW TO APPLY FOR ..............

ऑनलाइन आवेदन अग्निवीर भर्ती के लिए करें 


आवेदन शुल्क 

APPLICATION FEES FOR ...........
 
अनारक्षित  -  
अन्य पिछड़ा वर्ग  - 00
अनुसूचित जाति   - 00
अनुसूचित जनजाति   - 00
महिला   - 00
दिव्यांग   - 00
ईडब्ल्यूएस  - 00
भूतपूर्व सैनिक  - 00


नियम एवं शर्तें 

TERM AND CONDITIONS FOR ..............
भर्ती प्रक्रिया

चरण -1 : कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा

विज्ञान विषय- भौतिकी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों में 10 + 2 सीबीएसई सिलेबस पर आधारित 60 मिनट की Online परीक्षा

विज्ञान विषय के अलावा अंग्रेजी तथा तार्किक योग्यता एवं सामान्य ज्ञान विषय के 10+2 सीबीएसई के

अनुसार 45 मिनट की ऑनलाईन परीक्षा विज्ञान विषय एवं अन्य विषयों के लिए भौतिकी, गणित एवं अंग्रेजी विषय के 10+2 सीबीएसई सिलेबस तथा तार्किक एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित 85 मिनट की ऑनलाईन परीक्षा

मूल्याकंन विधि- 1. प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक

2. प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक घटेंगें

चरण -2 : सभी के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT)


चयन प्रक्रिया

SELECTION PROCESS FOR .................

चयन प्रक्रिया के चरण -

चरण-01 - ऑनलाईन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा

चरण-02 - शारीरिक दक्षता परीक्षण

चरण-03 - चिकित्सा परीक्षण

Adaptability Test - II

शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आवेदकों को उक्त टेस्ट उत्तीर्ण करना होगा जिसके द्वारा यह सुनिश्चित किया जा सके कि आवेदक भारतीय वायु बल एवं सैनिक जीवन में अपने आप को व्यवस्थित कर सकता है, या नहीं।

चरण -3 : चिकित्सा परीक्षण

Adaptability Test - II उत्तीर्ण करने वाले आवेदक को चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी जिसके दौरान विभिन्न प्रकार के शारीरिक एवं बॉयोकेमिकल जाँच की जायेगी।

अधिक जानकारी के लिये संपर्क

वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in तथा अपने जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से संपर्क कर सेकते हैं।










CHHATTISGARH AGNIVEER BHARTI 2024 : छत्तीसगढ़ में भारतीय वायुसेना के लिए अग्निपथ योजना के  तहत अग्निवीर पदों की भर्ती, CG AGNIVEER BHARTI RALLY VACANCY

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom