Type Here to Get Search Results !

SCIENCE COLLEGE RAIPUR SCHOLARSHIP 2023-24 | शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन सूचना

SCIENCE COLLEGE RAIPUR SCHOLARSHIP 2023-24 | शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन सूचना

छात्रवृति सूचना
टीप:- पोस्ट मैटिक छात्रवृति आवेदन पत्र भरते समय नाम, जन्मतिथि आधार कार्ड में हिन्दी, अंग्रेजी में मात्रा एवं स्पेलिंग जैसे लिखा है उसी अनुसार फार्म भरने पर छात्रवृति स्वीकृत होगा । फार्म लाक करवाने के पहले फार्म को चेक कर लाक करवाये ।

पोस्ट मैटिक छात्रवृति बेवसाईट postmatric-scholarship.cg.nic.in/

नेशनल स्कालरशिप बेबसाईट scholarship.gov.in


SCIENCE COLLEGE RAIPUR SCHOLARSHIP 2023-24 | शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन सूचना


विभाग 

कार्यालय प्राचार्य शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर छ०ग०


सरकारी योजना का नाम 

पोस्ट मैटिक छात्रवृति

आवेदन की अंतिम तिथि 

30.12.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन 
ऑफलाइन 
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एव सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्श 2023.24 के सभी प्रकार की छात्रवृति पोर्टल आवेदन प्रकिया आरंभ हो चुका है दिनांक 29.11.2023 से 30.12.2023 तक है। छात्र/छात्रा अपने स्वयं की आधार एवं मोबाईल नंबर को बैंक से लिंक एव सिडिंग कराकर निम्नलिखित प्रमाण पत्रो के साथ हार्डकापी दिनांक 22.12.2023 तक कार्यालय मे जमा करना अनिवार्य होगा ।

र्यालय प्राचार्य शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय रायपुर छ०ग०

दिनांक 29.11.2023

छात्रवृति सूचना

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक एव सामान्य वर्ग के छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वर्श 2023.24 के सभी प्रकार की छात्रवृति पोर्टल आवेदन प्रकिया आरंभ हो चुका है दिनांक 29.11.2023 से 30.12.2023 तक है। छात्र/छात्रा अपने स्वयं की आधार एवं मोबाईल नंबर को बैंक से लिंक एव सिडिंग कराकर निम्नलिखित प्रमाण पत्रो के साथ हार्डकापी दिनांक 22.12.2023 तक कार्यालय मे जमा करना अनिवार्य होगा ।

1. जाति प्रमाण पत्र कौशल विकास एवं च्वाईस सेंटर से आनलाइन मान्य होगा

2. निवास प्रमाण पत्र कोशल विकास एवं च्वाईस सेंटर से आनलाईन मान्य होगा

3. आय प्रमाण पत्र कौशल विकास एवं च्वाईस सेंटर से आनलाईन कापी मान्य होगा ।

4. आय प्रमाण पत्र का आय संबंधी शापथपत्र तहसील कार्यालय से मान्य होगा । 5.10वी एवं बारहवी की स्वयं की हस्ताक्षरित अंकसूची की छायाप्रति ।

6. बैं कखाता पासबुक जो आधार कार्ड एवं मोबाईल नम्बर

एवं सिडिग की छायाप्रति ।

7. आधार कार्ड की छायाप्रति ।

8प्रवेश भशुल्क की तीनों प्रति की छायाप्रति । 9 . महाविद्यालय प्रवेश कार्ड (नीला कार्ड) की छायाप्रति ।

10. छात्रावास में रहने वाले छात्र/छात्राये छात्रावास में रहने संबंधी छात्रावास

अधीक्षक से जारी प्रमाण पत्र संलग्न करें ।

11. स्वयं की फोटो हार्डकापी में चस्पा करें ।

12. आधार कार्ड में स्वय की मोबाईल नम्बर का उल्लेख होना चाहिये ।










SCIENCE COLLEGE RAIPUR SCHOLARSHIP 2023-24 | शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रायपुर के लिए छात्रवृत्ति हेतु आवेदन सूचना, SCIENCE COLLEGE RAIPUR SCHOLARSHIP

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom