Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024 | छत्तीसगढ़ के एकलव्य स्कूलों में रिक्त शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेत शिक्षकों (Guest Teacher) की व्यवस्था हेतु समाचार पत्रों में भर्ती सूचना का प्रारूप
भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छ.ग. राज्य आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षण्किा संस्थान समिति रायपुर छ.ग. के अंतर्गत जिला बालोद में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौंडी में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थाई रूप से मानदेय पर अध्ययापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (फ्रेश अभ्यार्थी/सेवा निवृत्त शिक्षकों) की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यार्थी से दिनांक 20.12.2023 को Walk-in- Interview हेतु आफलाईन माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है। विज्ञापन का विस्तृत विवर्ण विभाग के वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/ या जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है :-
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों हेतु शिक्षकों की आवश्यकता की पूर्ति हेतु अस्थाई रूप से सी.बी.एस.ईपाठ्यक्रम पर शाला संचालन हेतु शासकीय शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा फेश अभ्यर्थियों एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों से "प्रतिकालखंड" आधार पर 'अतिथि शिक्षक' (Guest Teacher) को निश्चित मानदेय पर लिया जाना है।
Name of The Department of Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
कार्यालय जिला स्तरीय समिति आदिम जाति कल्याण,
आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति -:: जिला-बालोदः: छत्तीसगढ़
Phone No&Fax No. 07749-223915,
Email- actwd.balod@gmail.com
Name of Vacanct Post in Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
पीजीटी
टीजीटी
Number of Vacancy in Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
कुल पदों की संख्या - 3
Types of Vacancy in Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
संविदा
Qualifications for Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
विज्ञापित पदों हेतु अनिवार्य योग्यता संबंधी विवरण निम्नानुसार है :-
1) TGT:-
i. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 04 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री
TGT (अंग्रेजी) - स्नातक तथा उच्चतर माध्यमिक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त किया होना चाहिए।
TGT (विज्ञान) - बॉटनी, जियोलॉजी और केमेस्ट्री में से किन्हीं दो विषयों के साथ
विज्ञान में स्नातक डिग्री अंग्रेजी माध्यम से प्राप्त किया होना चाहिए। ii. किसी मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
iii. राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET Paper-II) या केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET Paper-II) में पात्रता ।
2) PGT:-
1. न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री।
PGT (भौतिकी) - भौतिकी / एप्लाईड भौतिकी / न्यूक्लियर भौतिकी में स्नातकोत्तर उपाधि धारक होस्नातक स्तर पर भी भौतिकी विषय होना चाहिये।
II. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एड या समकक्ष डिग्री।
वांछनीय योग्यता :-
हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण में प्रवीणता। जिसके लिए उम्मीदवार द्वारा घोषणा पत्र में सत्यापित करना होगा।
शासकीय/अशासकीय अनुदान प्राप्त संस्थान से विद्यालय में शैक्षणिक कार्य करने का न्यूनतम 02 वर्ष का अनुभव।
3. आयु की गणना :-
फ्रेश अभ्यर्थी शिक्षक
(अ) पीजीटी और टीजीटी के लिए-01 अप्रैल 2023 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 60 वर्ष है।
सेवानिवृत्त शिक्षक
(अ) सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष (01 अप्रैल 2023 की स्थिति में) होगी। किन्तु वह आवासीय व्यवस्था में काम करने के लिए चिकित्सकीय रूप से पूर्ण स्वस्थ एवं सक्षम हो। चिकित्सा-सह-फिटनेस प्रमाण-पत्र जमा करना होगा
Salary Details for Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
Age Limit for Chhattisgarh Eklavya School Bharti 2024
45 वर्ष
Exam Date of Chhattisgarh Eklavya School Job 2024
20/12/2023
Last Date For Appliction of Chhattisgarh Eklavya School Jobs 2024
How To Apply For Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
ऑफलाइन
आवेदन करने हेतु सामान्य निर्देश :-
1. पदों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है। राज्य / जिला स्तरीय समिति को अधिकार होगा कि वह विज्ञापन को किसी भी समय निरस्त कर सकता है या रिक्त पदों में से पूरे या आंशिक रूप से भर्ती कर सकता है। समिति को यह भी अधिकार होगा कि वह विज्ञापन की प्रक्रिया व शर्तों को आवश्यकता होने पर बिना किसी सूचना के संशोधन या परिवर्तन कर सकता है।
2. आवेदन पत्र में अपूर्ण / अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी मूल अभिलेखों में त्रुटिपाये जाने पर आवेदन बिना सूचना के निरस्त कर दिया जावेगा।
3. विज्ञापन से संबंधित किसी भी प्रकार का संशोधन / सूचना राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति http://www.eklavya.cg.nic.in/एवं संबंधित जिले के वेबसाईट https://balod.gov.in/ पर अपलोड कर सूचित किया जावेगाकिसी भी प्रकार की सूचना डाक के माध्यम से आवेदक को उपलब्ध नहीं करायी जावेगी
4. किसी प्रकार की सिफारिश पाये जाने पर उसकी अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जावेगी
5. इस भर्ती के संबंध में किसी भी प्रकार का न्यायालीन क्षेत्राधिकार छत्तीसगढ़ राज्य होगा
अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन करने की प्रकिया :-
1. विज्ञापन के पदों पर आवेदन केवल ऑफलाईन के माध्यम से साक्षात्कार स्थल पर स्वीकार किया जाएगा। जिसकी जाँच साक्षात्कार के पूर्व ही की जावेगी
2. भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित होना चाहिए
3. निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समरत स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर बालोद जिले के जिला स्तरीय समिति को स्वंय जमा करें। भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24, विषय एवं पद का नाम लिखा जाना अनिवार्य होगा
Application Fees For Chhattisgarh Eklavya School Recruitment 2024
बिना शुल्क के
Selection Process For Chhattisgarh Eklavya School Vacancy 2024
चयन प्रक्रिया :-
सभी अतिथि शिक्षकों का चयन दिनांक 20.12.2023 को Walk-in-Interview के माध्यम से किया जावेगा। उक्त दिनांक को सभी इच्छुक एवं पात्र आवेदक विज्ञापन में दर्शित वांछित योग्यता संबंधी सभी दस्तावेज की मूल प्रति एवं छायप्रति के साथ कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग जिला बालोद के कक्ष क्र. 61 में उपस्थित होगेंतत्पश्चात् जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा प्राप्त सभी आवेदनों का परीक्षण एवं मूल्यांकन किया जाकर मेरिट के आधार पर अतिथि शिक्षकों का चयन किया जावेगा।
0 Comments