Type Here to Get Search Results !

CG ROJGAR GUARANTEE YOJNA RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 12 जिलों में भर्ती

CG ROJGAR GUARANTEE YOJNA RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 12 जिलों में भर्ती

विषयांतर्गत छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् जिला बालोद, बेगेतरा, खैरागढ़- छुईखदान गंडई, मानपुर - गोहला, धगतरी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरनिरी- भरतपुर, कोण्डागांव, बीजापुर सुकमा एवं नारायणपुर हेतु लोकपाल पद के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाना है, इस हेतु विज्ञापन सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप संलग्न कर प्रेषित है।


कृपया छत्तीसगढ़ शासन की अधिकृत वेबसाईट www.cgstate.gov.in के "Notice Board" में संलग्न विज्ञापन सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप को दिनांक 03.10-2023 रो दिनांक 03.11.2023 तक अपलोड करवाने का कष्ट करें जिसका लिंक "विज्ञापन प्रारूप एवं आवेदन पत्र - महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत राज्य के 12 जिलो में लोकपाल पद के लिये आवेदन पत्र" के नाम से प्रदर्शित हो

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् राज्य के 12 जिले में लोकपालों की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।


CG ROJGAR GUARANTEE YOJNA RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 12 जिलों में भर्ती


CG ROJGAR GUARANTEE YOJNA RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 12 जिलों में भर्ती

विभाग 

छत्तीसगढ़ शासन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
छतीसगढ़ इन्फोटेक एण्ड बायोटेक प्रमोशन सोसाइटी (Chips). 
तृतीय तल स्टेट, डाटा सेंटर बिल्डिंग, 
नवीन सर्किट हाऊस के सामने, 
सिविल लाईन्स, रायपुर छत्तीसगढ़

रिक्त पदों के नाम 

लोकपाल

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  12

अनारक्षित  - 
अन्य पिछड़ा वर्ग  -
अनुसूचित जाति   -
अनुसूचित जनजाति   -
महिला   -
दिव्यांग   -
ईडब्ल्यूएस  -
भूतपूर्व सैनिक 

अनिवार्यता / योग्यता 

1) आवेदन के समय आवदेक की आयु 66 वर्ष से कम हो

2) लोक - प्रशासन (Public Administration)विधि (Law) अकादमिक (Academic)रागाजकार्य

(Social Work) या प्रबंधन (Managementमें से किसी एक में न्यूनतम 10 वर्षों का अनुभव3) उपरोक्त क्षेत्रों में अनुभव के साथ ही "आगजन अथवा सामाजिक संगठनों के साथ कार्यानुभव की योग्यता अनिवार्यता


आवेदन की अंतिम तिथि 

03.11.2023

आवेदन कैसे करें  

ऑफलाइन 
 आवेदन केवल स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा दिनांक- 03.11.2023 की संध्या-5:00 बजे तक सिर्फ स्पीट पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

17 ) प्रेषित किये जाने वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से लिखें कि, जिला-.... अनुभव का क्षेत्र ... हेतु लोकपाल पद के लिये आवेदन

18) आवेदन पत्र निम्न पते पर प्रेषित किया जावे:-

प्रति, आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीयतल, कक्ष क्रमांक 19 विकास भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19 नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)।



नियम एवं शर्तें 

महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिलों में, लोकपाल की नियुक्ति की जानी हैलोकपाल की मार्गदर्शिका के अनुसार लोकपाल का कार्य पूर्णतः सामाजिक सेवाभाव का है, इसलिये जीवन निर्वाह के उद्देश्य से लोकपाल पद हेतु आवेदन किया जाना उचित नहीं होगा। लेकपाल को फीस के रूप देय पारिश्रमिक भुगतान प्रतिमाह अधिकतम सीमा रूपये- 45000 (पैंतालीस हजार रूपये) मात्र के अध्यधीन प्रति बैठक (Per Sitting) रूपये- (दो हजार दो सौ पचास रूपये मात्र) की दर से देय होगा। अन्य किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा

2) लोकपाल के रूप में दी जाने वाली सेवा. किसी भी प्रकार की शासकीय रोव नहीं गानी जावेगी। अतः लोकपाल के रूप में चयनित होने वाले व्यक्ति को शासकीय सेवा का दर्जा प्राप्त नहीं होगा।

3) आवेदन को निर्धारित प्रपत्र में ही जानकारी देनी होगी एवं आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेज आवेदक द्वारा स्व प्रमाणित होनी चाहिये ।

4) लोक - प्रशासन क्षेत्र का अनुभव रखने वाले आवेदक को अपने कार्यानुभव संबंधी

दरतावेजों के माध्यम से लोक-प्रशासनिक अनुभव को सिद्ध करना होगा

5) अकादमिक क्षेत्र का अनुभव रखने वाले आवेदक को कम से कम 10 वर्षों के श्रेष्ठ अकादमिक क्रियाकलापों की जानकारी अपने आवेदन के साथ पृथक से प्रस्तुत करन होगा।

6) समाज सेवा कार्य क्षेत्र का अनुभव रखने वाले आवेदक को अपने आवेदन के साथ कम से कम 10 वर्षों के उत्कृष्ट समाज सेवा कार्य (जिसमें वर्षवार समाज सेवा कार्य के विषयों, लाभार्थियों एवं अनुदान की स्थिति स्पष्ट करनी होगी) का उल्लेख करना होगाइस हेतु प्राप्त पुरस्कारों अथवा प्रशस्ति पत्रों या समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार की छायाप्रति भी प्रस्तुत करनी होगी

7) विधि क्षेत्र में अनभव रखने वाले आवेदक को अपने आवेदन के साथ न्यूनतम 10 वर्षों के अनुभव के अंतर्गत सामाजिक हित में बाद किये गये प्रकरणों सह निष्कर्षो का विवरण देना होगा। केवल अध्यक्ष अधिवक्ता संघ द्वारा अनुभव संबंधी जारी अनुभव प्रमाण पत्र चयन हेतु पर्याप्त नहीं होगा बल्कि इसके साथ ही विधिक जागरूकता के क्षेत्र में किये गये कार्यो का विवरण संलग्न करना अनिवार्य है।











CG ROJGAR GUARANTEE YOJNA RECRUITMENT 2023 | छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत 12 जिलों में भर्ती, MGNAREGA RECRUITMENT LOKPAL POST

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom