Type Here to Get Search Results !

CG PANCHAYAT AND GRAMIN VIKAS VIBHAG BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती

CG PANCHAYAT AND GRAMIN VIKAS VIBHAG BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती

"लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण" के सदस्य की नियुक्ति हेतु भर्ती सूचना

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् लोकपाल द्वारा पारित 'अवार्ड' के विरुद्ध अपील हेतु राज्य स्तर पर गठित "त्रि - सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण" में सिविल सेवा (Civil Service) क्षेत्र के अनुभव के आधार पर 01 सदस्य की नियुक्ति की जानी है, इस हेतु विज्ञापन सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप संलग्न कर प्रेषित है

कृपया छत्तीसगढ़ शासन की अधिकृत वेबसाईट www.cgstate.gov.in के "Notice Board" में संलग्न विज्ञापन सूचना एवं आवेदन पत्र प्रारूप को दिनांक 05.10 2023 से दिनांक 06.11.2023 तक अपलोड करवाने का कष्ट करें, जिसका लिंक "विज्ञापन प्रारूप एवं आवेदन पत्र - "लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण के सदस्य पद के लिये आवेदन पत्र के नाम से प्रदर्शित हों।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, छत्तीसगढ़ शासन अंतर्गत संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् लोकपाल द्वारा पारित 'अवार्ड' के विरुद्ध अपील हेतु राज्य स्तर पर गठित "त्रि-सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण में सिविल सेवा (Civil Service) क्षेत्र के अनुभव के आधार पर 01 सदस्य की नियुक्ति हेतु राज्य स्तर पर आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं


CG PANCHAYAT AND GRAMIN VIKAS VIBHAG BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती


CG PANCHAYAT AND GRAMIN VIKAS VIBHAG BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती 



विभाग 

छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग :: 
मंत्रालय :: महानदी भवन, 
नवा रायपुर, अटल नगर 
छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एण्ड बायोटेक प्रमोशन सोसाइटी (Chips)तृतीय तल स्टेट, 
डाटा सेंटर बिल्डिंग, नवीन सर्किट हाऊस के सामने
छत्तीसगढ पिनकोड - 492001 

रिक्त पदों के नाम 

 सदस्य

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  01


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

संविदा 

अनिवार्यता / योग्यता 

पद का प्रकार / अनुभव का क्षेत्र :- लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण में सिविल सेवा (Civil Service) क्षेत्र से 01 सदस्य की नियुक्ति की जानी हैनियुक्ति हेतु सिविल सेवा क्षेत्र में कार्य करने का न्यूनतम 30 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है

अर्हताएँ :-

1) आवेदन के समय आवेदक की उम्र 66 वर्ष से कम हो

2) सिविल सेवा क्षेत्र के सदस्य पद हेतु सिविल सेवा क्षेत्र में न्यूनतम 30 वर्षों तक कार्य करने का अनुभव हो

3) आवेदक अपने अनुभव के क्षेत्र में प्रख्यात एवं सत्यनिष्ठ तथा निरपराध हो

4) आवेदक किसी राजनैतिक दल अथवा वर्तमान में प्रतिबंधित किसी संगठन / संस्था / समिति का सदस्य न हो तथा आवेदक के ऊपर कोई अपराधिक प्रकरण न चल रहा हो 5) आवेदक शारीरिक रुप से सक्रिय एवं राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण हेतु सक्षम हो ।

6) जिस क्षेत्र के सदस्य पद हेतु आवेदन किया जावे, उसी क्षेत्र में आवेदक का अनुभव 30 वर्ष होना चाहियेएक से अधिक क्षेत्रों के अनुभव को मिलाकर 30 वर्ष का अनुभव मान्य नहीं किया जावेगा

> अनर्हताएँ-

1) सिविल सेवा क्षेत्र में 30 वर्षों से कम का कार्यानुभव होने पर

2) किसी भी विधि के अंतर्गत दोषी सिद्ध हुआ हो

3) किसी अन्य ऐसे व्यवसाय / आजीविका से जुड़ा / जुडी हो, जिससे आवेदित पद के कार्यों के लिए आवश्यक समय व ध्यान न दे सके।

4) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एवं भारत सरकार, ग्रामीण विकास मंत्रालय / विभाग, कृषि भवन, नई दिल्ली के परिपत्र क्रमांक - M-11015/112022- RE-III ( 380157), दिनांक 20 मार्च, 2023 द्वारा जारी Revised guidelines on Ombudspersons and Appellate authority reg में उल्लेखित निर्धारित पात्रता एवं अनुभव शर्तों को पूरा नहीं करता / करती हो


आवेदन की अंतिम तिथि 

 06.11.2023

आवेदन कैसे करें 

ऑफलाइन 
1) आवेदन दिनांक- 06.11.2023 की संध्या - 5:00 बजे तक सिर्फ स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किये जायेगें ।

2) निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा

3) आवेदन पत्र में तथा आवेदन प्रेषित किये जाने वाले लिफाफे के ऊपर स्पष्ट रूप से उल्लेखित करें कि : "त्रि - सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण सिविल सेवा - (Civil Service) क्षेत्र के सदस्य पद हेतु आवेदन" किया जा रहा है

4) आवेदन अपूर्ण एवं सुसंगत दस्तावेज संलग्न न होने पर आवेदन अमान्य कर दिया जावेगा

पता :- आवेदन पत्र निम्न पते पर प्रेषित किया जावे :-

प्रति, आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, विकास आयुक्त कार्यालय, तृतीय तल, कक्ष क्रमांक 19, विकास भवन, नार्थ ब्लॉकसेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर (छत्तीसगढ़)


नियम एवं शर्तें 

1) महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लोकपाल के रुप में जिन्होंने कम से कम 01 वर्ष सेवा दी हो, उन्हें नियुक्ति में प्राथमिकता दी जावेगी

2) राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा पात्र आवेदको को संबंधित क्षेत्र में अनुभव के वर्षों, सामाजिक क्षेत्र से जुडाव एवं लोकपाल पद पर किये गये कार्यों से संबंधित अनुभव के वर्षों के आधार पर अंक प्रदाय किया जावेगा

3) प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों के पैनल का निर्माण राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जावेगा

4) छत्तीसगढ़ राज्य में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लोकपाल द्वारा पारित "अवार्ड" से व्यथित पक्ष को सुनवाई का अवसर प्रदान करने हेतु "त्रि - सदस्यीय लोकपाल अपीलीय प्राधिकरण का गठन किया गया है। प्राधिकरण के सदस्यों का कार्य निःस्वार्थ जनसेवा की प्रकृति का है

5) आवेदक को निर्धारित प्रपत्र में ही जानकारी देनी होगी। आवेदन के साथ संलग्न समस्त दस्तावेज, आवेदक द्वारा स्व - प्रमाणित (Self Attested) होना चाहिये

6) आवेदक को अपना कार्यानुभव, आवेदन के साथ प्रस्तुत दस्तावेजों के माध्यम से प्रमाणित करना होगा।

7) आवेदन पत्र में दी गई जानकारी से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों को आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा ।

8) अपीलीय प्राधिकरण के सदस्यों की नियुक्ति प्रथम बार 02 - वर्ष अथवा 68 वर्ष की उम्र तक जो भी पहले हो की समयावधि के लिये की जावेगीकार्यप्रदर्शन एवं कार्य के मूल्यांकन के आधार पर उनकी सेवा अवधि एकबार में 01 वर्ष के लिये, अधिकतम 02-बार तक अथवा 68 वर्ष की उम्र तक, जो भी पहले हो, बढ़ाया जा सकेगाकिसी भी सदस्य को सेवावृद्धि दिये जाने अथवा नहीं दिये जाने का अधिकार विभाग/ शासन को होगाकिसी भी अभ्यर्थी को पुनर्नियुक्ति नहीं दी जावेगी









CG PANCHAYAT AND GRAMIN VIKAS VIBHAG BHARTI 2023 | छत्तीसगढ़ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती, CHHATTISGARH PANCHAYAT VIBHAG JOBS

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom