Type Here to Get Search Results !

CG POLICE VACANCY 2023 FOR NURSING AND PARAMEDICAL STAFF | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 50 पदों की वेकेंसी

CG POLICE VACANCY 2023 FOR NURSING AND PARAMEDICAL STAFF | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 50 पदों की वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा पत्र क्रमांक एफ 2-04 / 2023 / दो - गृह / रापुसे नया रायपुर, दिनांक 21.08.2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अन्तर्गत मेल नर्सफिमेल नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिष्ट, नर्सिंग असिस्टेंटकम्पाउण्डर ड्रेसर के कुल 50 (तकनीकी पद) रिक्त पदों को भरने की सहमति प्रदान की गई है। उक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की वाहिनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक पात्र पुरुष / महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 20/10/2023 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :

CG POLICE VACANCY 2023 FOR NURSING AND PARAMEDCIAL STAFF | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 50 पदों की वेकेंसी


CG POLICE VACANCY 2023 FOR NURSING AND PARAMEDCIAL STAFF | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 50 पदों की वेकेंसी

विभाग 

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़

सेक्टर-19, नवा रायपुरअटल नगर 492002

ई-मेल- 1gcarphq.2011@gmail.com 
फोन नं. 0771-2431959
फैक्स नं. 0771-2434009

रिक्त पदों के नाम 

मेल नर्स

फिमेल नर्स

लैब टेक्निशियन

फार्मासिष्ट

नर्सिंग असिस्टेंट

कम्पाउण्डर

ड्रेसर

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  50


वेतनमान 

- आवेदन पत्र, प्रमाण-पत्र, दस्तावेजों की जांच हेतु 4थी वाहिनी छ. स. बल, माना, जिला - रायपुर

मेल नर्स :-

फिमेल नर्स :-

वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 (प्रारंभिक वेतन रू. 28,700 /- )

वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 (प्रारंभिक वेतन रू. 28,700 /- )

लैब टेक्निशियन वेतन मैट्रिक्स लेवल 7 (प्रारंभिक वेतन रू. 28,700/-)

फार्मासिस्ट :- वेतन मैट्रिक्स लेवल- 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500 /- )

नर्सिंग असिस्टेंट : वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500 /- )

कम्पाउण्डर :- वेतन मैट्रिक्स लेवल - 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500 /- )

ड्रेसर :- वेतन मैट्रिक्स लेवल - 4 (प्रारंभिक वेतन रू. 19,500 /- )

उपरोक्तानुसार वेतन मैट्रिक्स लेवल के अतिरिक्त शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत देय भत्ते


आवेदन की अंतिम तिथि 

15/02/2024 

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन करें आवेदन 


आवेदन शुल्क 

200 तक 

नियम एवं शर्तें 

!!! अभ्यर्थी का आवरण एवं पिछला रिकार्ड अच्छा होना चाहिये

iv अभ्यर्थी की ओर से अपनी अभ्यर्थिता के लिए किन्हीं भी साधनों से समर्थन अभिप्राप्त करने के किसी भी प्रयास को, नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा परीक्षा / चयन में उपस्थित होने के लिए उसे निरर्हित माना जा सकेगा

कोई भी पुरुष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्नियां जीवित हों और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो जिसकी पहले ही एक पत्नी जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति का पात्र नहीं होगा / नहीं होगी

vi किसी भी उम्मीदवार को सेवा या पद पर तब तक नियुक्त नहीं किया जाएगा जब तक उसे ऐसी स्वास्थ्य परीक्षा में जो विहित की जायेमानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ और सेवा या पद के कर्तव्य के पालन में बाधा डाल सकने वाले किसी मानसिक या शारीरिक दोष से मुक्त न पाया जाये

vii कोई भी उम्मीदवार किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिये उस स्थिति में पात्र नहीं होगा, यदि ऐसी जांच के बाद, जैसी कि आवश्यक समझी जाये, नियुक्ति प्राधिकारी का इस बात से समाधान हो जाये कि वह सेवा या पद के लिये किसी दृष्टि से उपयुक्त नहीं है

viii कोई भी उम्मीदवार जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा

ix आवेदक को आवेदन पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक निर्धारित शैक्षणिक योग्यताव्यावसायिक योग्यता उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैसाथ ही निर्धारित अन्य अर्हता एवं योग्यता होना अनिवार्य है।

( 14 ) अंकसूची एवं प्रमाण-पत्र :-

भर्ती के लिये इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेज चेंकिग दिनांक को मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं के द्वारा सत्यापित निम्नांकित प्रमाण-पत्रों एवं अंक सूचियों की प्रतिलिपियाँ तथा 02 छायाचित्र ( नवीनतम पासपोर्ट साईज ) संबंधित भर्ती केन्द्र में प्रस्तुत करें :-

1. ऑनलाईन जमा किये गये आवेदन पत्र की प्रति

2. शैक्षणिक योग्यता संबंधी समस्त प्रमाण पत्र

3. व्यावसायिक योग्यता संबंधी समस्त प्रमाण पत्र 4. अन्य अर्हता एवं योग्यता संबंधी समस्त प्रमाण पत्र

5. संबंधित आवेदित पद [ मेल नर्स / फिमेल नर्स / लैब टेक्निशियन / फार्मासिस्ट / नर्सिंग असिस्टेंट / कम्पाण्डर / ड्रेसर ] का अनुभव प्रमाण-पत्र

6. जन्मतिथि प्रमाणीकरण हेतु आवेदित पद हेतु वांछित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता संबंधी अंकसूची ( जन्मतिथि अंकित हो )

7. सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण-पत्र

8. जो अभ्यर्थी इस विज्ञापन के तहत दर्शित छूट (आयु / शुल्क / आरक्षण) का लाभ प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर रहा हो, तो उन्हें सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

9. रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र 10. शासकीय / अर्द्ध शासकीय कर्मचारियों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण-पत्र

11. विज्ञापन के बिन्दु क्रमांक - 15 10 ) के संबंध में स्व घोषणा पत्र / वचन-पत्र अथवा नियुक्ता का अनापत्ति प्रमाण-पत्र अथवा भूतपूर्व सैनिक का लाभ प्राप्त कर वर्तमान में सेवा में नहीं है तो तत्संबंधी प्रमाण-पत्र












CG POLICE VACANCY 2023 FOR NURSING AND PARAMEDCIAL STAFF | छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 50 पदों की वेकेंसी, POLICE VIBHAG CHHATTISGARH VACANCY 2023, JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom