Type Here to Get Search Results !

CG POLICE HEAD CONSTABLE AND RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ में हेड कांस्टेबल और प्लाटून कमांडर के 75 पदों पर भर्ती

CG POLICE HEAD CONSTABLE AND RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ में हेड कांस्टेबल और प्लाटून कमांडर के 75 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग के द्वारा पत्र क्रमांक एफ 2-04 / 2023 / दो - गृह / रापुसे नवा रायपुर, दिनांक 21.08.2023 के माध्यम से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल अन्तर्गत सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग), प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) के कुल 75 ( तकनीकी पद) रिक्त पदों को भरने की सहमति प्रदान की गई हैउक्त पत्र के अनुक्रम में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की वाहिनियों में रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों के इच्छुक, पात्र पुरुष / महिला उम्मीदवारों से छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर दिनांक 20/10/2023 से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं :-

CG POLICE HEAD CONSTABLE AND RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ में हेड कांस्टेबल और प्लाटून कमांडर के 75 पदों पर भर्ती


CG POLICE HEAD CONSTABLE AND RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ में हेड कांस्टेबल और प्लाटून कमांडर के 75 पदों पर भर्ती


विभाग 

पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़

सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर 492002 
ईमेल- igcafphq.2011@gmail.com 
फोन नं. 0771-2434959, 
फैक्स नं. 0771-2434009

रिक्त पदों के नाम 

सहायक प्लाटून कमाण्डर - नर्सिंग

प्रधान आरक्षक - नर्सिंग

रिक्त पदों की संख्या 

कुल पदों की संख्या  -  75 


रिक्त पदों के प्रवृत्ति 

नियमित

अनिवार्यता / योग्यता 

आरक्षण :-

आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापतौल (P.S.T.), ट्रेड टेस्ट (प्रायोगिक परीक्षा) हेतु 4धी वाहिनी छ. स. बल, माना, जिला रायपुर

सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग) :-

(4) वेतनमान :-


प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) :-

वेतन मैट्रिक्स लेवल 6 (प्रारंभिक वेतन रु. 25,300 /- ) तथा

शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत देय भत्ते

वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 (प्रारंभिक वेतन रू. 22,400 /- )
 तथा शासन द्वारा समय-समय पर स्वीकृत देय भरते ।

(3) भर्ती केन्द्र :-

212

(5) आयुसीमा


अभ्यर्थी की आयु दिनाँक 1-1-2023 को आधार मानकर अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से कम एवं 28 वर्ष से अधिक न हो। यदि अभ्यर्थी आरक्षित प्रवर्ग (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़े वर्ग) का हो तो उच्चतर आयु सीमा अधिक से अधिक 5 वर्ष तक शिथिल की जायेगी। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिक / महिला अभ्यर्थी / विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला / अ. जा., अ.ज.जा. एवं अ.पि.व. कल्याण विभाग के अन्तजातीय विवाह प्रोत्साहन कार्यक्रम के अधीन पुरस्कृत संवर्ण दंपत्ति / छोल नीति अंतर्गत जारी परिपत्र अनुसार / छत्तीसगढ़ राज्य निगम / मंडल के कर्मचारी / शहीद राजीव पाण्डेय पुरस्कारगुण्डाधुर सम्मान तथा महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान एवं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अभ्यर्थी / स्वयंसेवी नगर सैनिक को भर्ती नियम में एवं शासन द्वारा आयु हेतु प्रावधानित छूट / शिथिलीकरण का लाभ देय होगा

(6) शैक्षणिक अर्हता

सहायक प्लाटून कमाण्डर (नर्सिंग) :-


> छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राधिकृत त्रिवर्षीय चिकित्सा पाठ्यक्रम उत्तीर्ण एवं उसका छत्तीसगढ़ मेडिकल काउन्सिल में पंजीयन अथवा 4 वर्षीय बीएस. सी. नर्सिंग) अथवा 31/2 वर्षीय जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग (जी.एन.टी.) परीक्षा उत्तीर्ण अथवा 3 वर्षीय जनरल नर्सिंग एण्ड मिडवाइफरी (जी. एन.एम.) कोर्स उत्तीर्ण एवं किसी संस्था से छः माह का इंटर्नशीप पूर्णजो छत्तीसगढ़ नर्सिंग काउन्सिल अथवा अन्य राज्यों के प्राधिकृत नर्सिंग काउन्सिल में पंजीकृत हो.

प्रधान आरक्षक (नर्सिंग) : :-

शैक्षिक योग्यता:

आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 12वीं या उसके समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए।
पैरामेडिकल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम:

आवेदक को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राधिकृत किसी विद्यालय से एक वर्षीय पैरामेडिकल प्रमाण-पत्र पाठ्यक्रम के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राधिकृत संस्था से पैरामेडिकल कार्यकर्ता के रूप में पंजीयन करना आवश्यक है।
यह योग्यता आवश्यक है ताकि व्यक्ति पैरामेडिकल कार्यकर्ता के पद के लिए पात्र हो सके और इस क्षेत्र में सेवाएँ प्रदान कर सके। इसके अलावा, सभी आवेदकों को आवश्यक निर्देशों का पालन करना चाहिए जो संबंधित अधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा प्रदान किए गए हैं।

नोट:-

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अनुभव का प्रमाणपत्र: आवेदन की अंतिम तिथि तक धारित करना आवश्यक है

जो व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करने की योग्यता रखता है, उसके पास उपर्युक्त आवश्यक शैक्षणिक अर्हताएं और अनुभव का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है। होने वाली ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक, आवेदक को इस प्रमाण-पत्र को धारित करना आवश्यक है। यह अंतिम तिथि के बाद की कोई भी प्रमाण-पत्र मान्य नहीं किया जाएगा।

( 7 ) चयन प्रक्रिया :-


सहायक प्लाटून कमाण्डर नर्सिंग) एवं प्रधान आरक्षक नर्सिंग)- चयन प्रक्रिया विभिन्न चरणों में संपादित की जायेगीजिसमें आवेदन पत्र एवं दस्तोवेजों की जांचशारीरिक नापतौल, ट्रेड टेस्ट [प्रायोगिक परीक्षा 20 अंक एवं ट्रेड से संबंधित लिखित परीक्षा 80 अंक एवं कुल 100 अंक) के होंगे।

( 8 ) परिवीक्षा अवधिः-


नियुक्ति का प्रक्रिया: 03 वर्ष की परिवीक्षा

नियुक्ति के मामले में, चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति का निम्नलिखित तरीके से निर्धारण किया जाएगा:

परीक्षा प्रक्रिया:

नियुक्ति प्रक्रिया का पहला चरण होता है 03 वर्ष की परिवीक्षा की आयोजन।
लिंग विकल्प:

तृतीय लिंग के अभ्यर्थी जिन्होंने अपने आवेदन में पुरुष विकल्प चुना है, उनके लिए निर्धारित शारीरिक मापदण्ड लागू होते हैं।
इसके बाद, ऐसे अभ्यर्थी की भर्ती पुरुष अभ्यर्थी के विरूद्ध होती है।
महिला विकल्प:

अभ्यर्थी जिन्होंने अपने आवेदन में महिला विकल्प चुना है, उनके लिए निर्धारित शारीरिक मापदण्ड लागू होते हैं।
इसके बाद, ऐसे अभ्यर्थी की भर्ती महिला अभ्यर्थी के विरूद्ध होती है।
तृतीय लिंग विकल्प:

तृतीय लिंग के अभ्यर्थी जिन्होंने अपने आवेदन में तृतीय लिंग विकल्प चुना है, उनके लिए निर्धारित शारीरिक मापदण्ड लागू होते हैं।
इसके बाद, ऐसे अभ्यर्थी की भर्ती महिला अभ्यर्थी के विरूद्ध होती है।
इस तरह के विचारधारा के तहत, नियुक्ति प्रक्रिया में योग्यता और लिंग के आधार पर चयन किया जाता है ताकि समाज में समानता और न्याय का पालन किया जा सके।


आवेदन की अंतिम तिथि 

15/02/2024 

आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें  









CG POLICE HEAD CONSTABLE AND RECRUITMENT : छत्तीसगढ़ में हेड कांस्टेबल और प्लाटून कमांडर के 75 पदों पर भर्ती, CHHATTISGARH POLICE VACANCY 2023, CG JOBS

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom