KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT RECRUITMENT 2023 | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में बहुत से पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी
"वॉक इन इन्टरव्यू
जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत निःश्चेतना विशेषज्ञ, स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं रेडियोलॉजिस्ट की निर्धारित नियमानुसार संविदा पदो में नियुक्ति हेतु (वॉक इन इन्टरव्यू) कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कबीरधाम में आयोजित किया जाना है। इच्छुक पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होने के लिए आमंत्रित किया जाता है। विज्ञापित पदो के सम्मुख दर्शाये निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नही किया जावेगा।
विभाग
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - कबीरधाम (छ.ग.)
रिक्त पदों के नाम
निःश्चेतना विशषेज्ञ
स्त्रीरोग विशेषज्ञ
रिक्त पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या -
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
अनिवार्यता / योग्यता
स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षा के समस्त सेमेस्टर / वर्षो की अंकसूची / उपाधि
संबंधित पद हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अंक सूची (प्रोविजनल एवं अपूर्ण पंजीयन वाले आवेदन मान्य नही होंगे।
संबंधित काउसिंल का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र। • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र ।
• मूल निवास प्रमाण पत्र ।
• अनुभव प्रमाण पत्र यह केवल शासकीय संस्थान एवं सार्वजनिक संस्थानों तथा शासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त संस्थानों (SHRC) या उपक्रम का ही मान्य होगा न्यूनतम एक वर्ष का शासकीय अनुभव पूर्ण होने पर ही अनुभव का अंक प्रदाय किया जायेगा अनुभव पत्र पर जावक क्रमांक एवं दिनांक अंकित होना अनिवार्य होगा। उक्त अभिलेखों छायाप्रति का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यार्थियों को पंजीयन के समय प्रस्तुत करना होगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
साक्षात्कार दिनांक
पंजीयन हेतु निर्धारित समय
: प्रति सोमवार (शासकीय अवकाश के अतिरिक्त)
: सुबह 11:00 से 11:30 बजे तक
आवेदन कैसे करें
ऑफलाइन
आवेदन शुल्क
अनारक्षित -
अन्य पिछड़ा वर्ग -
अनुसूचित जाति -
अनुसूचित जनजाति -
महिला -
दिव्यांग -
ईडब्ल्यूएस -
भूतपूर्व सैनिक
नियम एवं शर्तें
चयनित अभ्यर्थी को त्याग पत्र देने के पूर्व 01 माह पहले सूचना देना होगा अन्यथा उनके द्वारा 01 माह का वेतन जमा किया जायेगा। इसी प्रकार नियोक्ता द्वारा 01 माह का नोटिस देकर संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
चयनित उम्मीदवारो की सूची, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट http://kawardha.gov.in पर देखा जा सकता है।
उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर अंतिम निर्णय चयन समिति एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कबीरधाम छ.ग. का होगा।
योग्य उम्मीदवार नही होने की दशा में चयन समिति द्वारा भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञापित कराया जा सकता है।
KABIRDHAM HEALTH DEPARTMENT RECRUITMENT 2023 | कबीरधाम स्वास्थ्य विभाग में बहुत से पदों की भर्ती के लिए वेकेंसी, HEALTH DEPARTMENT WALK IN INTERVIEW